अपडेटेड 27 June 2024 at 21:56 IST
अजिंक्य रहाणे का बड़ा फैसला, इंग्लैंड में खेलेंगे ये बड़ा टूर्नामेंट
भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेलने वाले हैं। वो मौजूदा सत्र के दूसरे भाग के लिए इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टर शायर से जुड़ेंगे।
County Tournament: भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मौजूदा सत्र के दूसरे भाग के लिए इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर के साथ अनुबंध किया है। क्लब ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।
वोह काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम पांच मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ वन डे कप में भी खेलेंगे। लीसेस्टरशर की टीम वन डे कप की गत चैंपियन है। वो टीम में 36 वर्षीय खिलाड़ी वियान मुल्डर (Wian Mulder) की जगह लेंगे। मुल्डर अगस्त में साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर जा सकते हैं।
रहाणे ने सभी प्रारूपों (प्रथम श्रेणी, लिस्ट-ए और टी20) में 51 शतक की मदद से 26 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 265 रन रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूप में 15 शतकों के साथ 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
क्लब की ओर से जारी बयान में रहाणे ने कहा-
मैं लीसेस्टरशर की टीम से जुड़कर काफी उत्साहित हूं। मेरी क्लाउड (हेंडरसन) और अल्फोंसो (थॉमस) के साथ अच्छे संबंध हैं और इस सीजन में टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं। मैंने पिछले साल टीम के नतीजों को देखा और उससे काफी प्रभावित हुआ। मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी क्रिकेट का आनंद लूंगा और इस सत्र में क्लब की अधिक सफलता में योगदान दूंगा।
रहाणे के जुलाई के मध्य में टीम से जुड़ेंगे।
लीसेस्टरशर के क्रिकेट निदेशक क्लाउड हेंडरसन ने कहा -
हम लीसेस्टरशर में अजिंक्य जैसे मंझे हुए खिलाड़ी का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। उनके पास अपार अनुभव है। रन बनाने की क्षमता के साथ उनकी नेतृत्व की अच्छी समझ टीम के लिए बेहद फायदेमंद होंगी। अजिंक्य का आगमन हमारे बल्लेबाजों के लिए खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक से सीखने का एक शानदार मौका देगा।
बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 21:56 IST