अपडेटेड 27 June 2024 at 21:33 IST
'World Cup की तैयारी के लिए...', साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच पर बोलीं कप्तान हरमनप्रीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले बयान दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज विभिन्न भारतीय परिस्थितियों में ढलने का अच्छा मौका: हरमनप्रीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अगले साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप (Womens ODI World Cup) को ध्यान में रखते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज विभिन्न घरेलू परिस्थितियों से अवगत होने का अच्छा मौका है।
दरअसल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इन दोनों टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच शुक्रवार से चेन्नई में शुरू होगा, जिसके बाद तीन मैच की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।
'परिस्थितियों में ढलने का मौका'
हरमनप्रीत ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा-
Advertisement
यह हमारे लिए विभिन्न घरेलू परिस्थितियों में ढलने का बेहतरीन मौका है। हमें घरेलू परिस्थितियों में खेलने का बहुत अधिक अनुभव नहीं है और ऐसे में इस श्रृंखला से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे हमें पता लगेगा कि विकेट का व्यवहार कैसा है और विश्व कप में हम किस तरह के संयोजन के साथ उतर सकते हैं।
पिच को लेकर क्या बोलीं हरमनप्रीत?
भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैच मुंबई में खेले थे और हरमनप्रीत का मानना है कि यहां का विकेट भी मुंबई की तरह ही लगता है। उन्होंने कहा-
Advertisement
यहां पिछले दो दिन से बारिश हो रही है, लेकिन विकेट अच्छा नजर आ रहा है। हमें उम्मीद है कि यह एक या दो दिन के अंदर ही टर्न लेने लग जाएगा।
अब तक केवल पांच टेस्ट मैच खेलने वाली हरमनप्रीत को खुशी है कि उनकी टीम को लंबे प्रारूप में एक और मैच खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा-
यह हम सबके लिए बेहतरीन मौका है। एक खिलाड़ी के रूप में हम टेस्ट क्रिकेट में खेलना चाहते हैं और हमें इसका मौका मिल रहा है जिससे हम सब खुश हैं। हमने पिछले दो टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और हमें इस मैच में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से स्मृति मंधाना और खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। दोनों का बल्ला जमकर बोल रहा है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 21:33 IST