अपडेटेड 8 May 2025 at 23:46 IST

बुमराह नहीं 25 साल का युवा खिलाड़ी बनेगा रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी? कप्तानी की रेस में सबसे आगे, ये है बड़ी वजह

Who will be Next Indian Test Captain: आईपीएल 2025 के बीच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया।

Follow :  
×

Share


After Rohit Sharma Shubman gill can be indian captain in test format not jasprit bumrah | Image: Instagram

Who will be Next Indian Test Captain: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। बुधवार, 7 मई को रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि अब लाल बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेंगा? आपको लग रहा होगा कि रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे पर रेस में 25 साल के इस भारतीय स्टार का नाम सबसे आगे है।

रोहित शर्मा की जगह कौन होगा टेस्ट क्रिकेट का कप्तान

रोहित शर्मा के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की लिस्ट में सबसे आगे शुभमन गिल का नाम चल रहा है न कि जसप्रीत बुमराह का। अब आप सोच रहे होंगे कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान क्यों नहीं बनाया जा रहा है? जबकि वे रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। रिपोर्ट्स की माने तो टीम मैनेजमेंट वर्कलोड मैनजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कप्तानी नहीं सौंप रही है।

हाल में जसप्रीत बुमराह ने चोट से वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण बीच मैच से बाहर हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक मिस कर दी थी। ऐसे में टीम मैनजमेंट बुमराह के वर्कलोड को मैनज करने के लिए टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कप्तान बनाने के बारे में विचार नहीं कर रही है।

कप्तानी की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम सबसे आगे

भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप का नया चक्र भी शुरु हो जाएगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम मैनजमेंट भारतीय टीम के लिए एक ऐसे कप्तान की तलाश कर रहा है जो लंबे समय तक टीम का प्रतिनिधत्व कर पाए। गिल इस सांचे में अभी तो फिलहाल सटीक बैठ रहे हैं।

ODI फॉर्मेट में शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान

हालांकि शुभमन गिल के पास अभी तक किसी भी फॉर्मेट में नियमित रूप से कप्तानी का अनुभव नहीं है। उन्होंने आईपीएल में पिछले 2 सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी का अनुभव है पर टीम इंडिया के लिए वे सिर्फ एक टी20 सीरीज के लिए कप्तान बने थे। शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं। ऐसे में गिल का नाम टेस्ट कैप्टेंसी की लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है।

गिल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया था। जिसके बाद वे भारत की टेस्ट टीम में नियमित सदस्य बन गए। उन्होंने अब तक कुल 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक गिल के नाम हैं।

ये भी पढ़ें- मेरी आंख भर गई... रोहित शर्मा ने बीच मैदान ऐसा क्या किया? नवजोत सिद्धू हुए इमोशनल, VIDEO देख बढ़ जाएगी हिटमैन के लिए इज्जत

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 23:46 IST