अपडेटेड 9 July 2024 at 16:36 IST
T20 में रोहित-कोहली की जगह लेने को ये 2 खिलाड़ी तैयार,अगले 10 सालों तक करेंगे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज!
Team India T20I Format: टीम इंडिया को टी20 में खेलने के लिए मिले रोहित-कोहली का रिप्लेसमेंट, आने वाले 10 सालों में करेंगे वर्ल्ड क्रिकेट पर राज।
Rohit Sharma Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के बाद से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। जिसके बाद से भारतीय फैंस को इस बात की चिंता होने लगी कि अब टीम इंडिया में कौन से वो दो सूरमा होंगे जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी पूरी कर पाएंगे।
लेकिन अब भारतीय फैंस को चिंता लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि रोहित-कोहली की जगह लेने वाले दो खिलाड़ी टीम इंडिया को मिल गए है जो आने वाले 10 सालों में वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की।
रोहित-कोहली का रिप्लेसमेंट कौन?
रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 46 गेंद में शतक जड़ यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसी मैच में तीन नंबर पर खेलने आए ऋतुराज गायकवाड़ ने बिल्कुल विराट कोहली जैसी पारी खेली।
गायकवाड़ ने पहले टीम को संभाला और संयम से बल्लेबाजी की, लेकिन टीम के मजबूत स्थिति में पहुंचते ही आक्रामक रूप अपना लिया और सिर्फ 47 गेंद में नाबाद 77 रनों की पारी खेल दी। ऐसे में गायकवाड़ ने भी साबित कर दिया कि वह टीम में विराट की जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
रोहित वाली खूबियां है अभिषेक में
अभिषेक शर्मा के रूप में भारत को एक ऐसा तूफानी बल्लेबाज मिला है जिसके सामने रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी की जगह भरने की बड़ी चुनौती है। रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से अपने खेल को अति-आक्रामकता के साथ खेला है, अभिषेक भी कुछ उसी तरह के बल्लेबाज हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत तेज शुरुआत की थी। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने दूसरे ही टी20 मुकाबले में 46 गेंदों पर भारत के लिए तीसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा दिया।
रोहित की जगह भरने के लिए अभी अभिषेक को बहुत लंबा सफर तय करना होगा, लेकिन उन्होंने अपने पहले शतक के साथ ही रोहित शर्मा के साथ कुछ बड़ी समानताएं हासिल कर ली हैं। रोहित शर्मा ने भी अपना इंटरनेशनल शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ ही जड़ा था।
ये भी पढ़ें- भारत के सामने झुका मालदीव, T20 वर्ल्ड चैंपियन के आगे लगाई गुहार, क्या BCCI मानेगी ये बात? | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 16:27 IST