अपडेटेड 9 July 2024 at 16:04 IST

भारत के सामने झुका मालदीव, T20 वर्ल्ड चैंपियन के आगे लगाई गुहार, क्या BCCI मानेगी ये बात?

मालदीव के पर्यटन संघ-विपणन एवं जनसंपर्क निगम ने हाल ही में टी20 विश्व चैंपियन बनी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत का जश्न मनाने के लिए अपने देश आमंत्रित किया है।

Follow : Google News Icon  
India beat South Africa in the final to win T20 World Cup 2024.
India beat South Africa in the final to win T20 World Cup 2024. | Image: ICC

Maldives Invite Team India: मालदीप ने कभी सोचा नहीं होगा कि उनको एक गलती इतनी भारी पड़ जाएगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने एक ऐसी बात कह दी थी कि वे कंगाली के रास्ते पर आ गए हैं। मालदीप के अब ऐसे दिन आ गए कि बुलाने पर भी कोई भारतीय वहां जाना नहीं चाह रहा।

मालदीप ये टूरिस्ट स्पॉट है। जहां लोग अपनी वैकेशन्स मनाने और आराम करने जाते थे। जिस जगह को भारतीय टूरिस्ट के जाने मालामाल कर दिया था अब वहां टूरिस्टों की भारी गिरावट देखने को मिली है। मालदीव के पर्यटन संघ और उसके विपणन एवं जनसंपर्क निगम ने हाल ही में टी20 विश्व चैंपियन बनी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत का जश्न मनाने के लिए अपने देश आमंत्रित किया है। अब देखना ये है कि बीसीसीआई मालदीप द्वारा भेजे इस निमंत्रण का क्या जबाव देता है।

मालदीप ने भेजा विश्व विजेता टीम इंडिया को निमंत्रण

मालदीव के पर्यटन संघ और उसके विपणन एवं जनसंपर्क निगम ने हाल ही में टी20 विश्व चैंपियन बनी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत का जश्न मनाने के लिए अपने देश आमंत्रित किया है ताकि इसी बहाने  वह भारतीय टूरिस्‍ट को क‍िसी तरह रिझा सके। मालदीव टूरिस्‍ट संघ और टूरिस्‍ट जनसंपर्क निगम ने कप्‍तान रोह‍ित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम को खुला न्‍योता भेजा है। दोनों संस्‍थाओं ने संयुक्‍त बयान में कहा, ‘मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन ने ‘मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री के सहयोग से टीम इंडिया को विशेष और खुला निमंत्रण भेजा है। संस्‍था के एमडी इब्राहिम शिउरी और एमएटीआई के महासचिव अहमद नजीर ने कहा, हम टीम इंडिया की मेजबानी करने के ल‍िए बेताब हैं।

मुंबई में टीम इंडिया का भव्य स्वागत 

मुंबई में ज‍िस तरह भारतीय ख‍िलाड़‍ियों का स्‍वागत हुआ, उसने मालदीव को सोचने पर मजबूर कर दिया। उसे पता है क‍ि टीम इंडिया के लाखों युवा फैंस हैं, जो घूमने के ल‍िए जाते हैं। अगर उन्‍हें क‍िसी तरह मालदीव की ओर खींच ल‍िया जाए तो बेड़ा पार हो जाए। इसी मकसद से वहां की टूरिज्‍म इंडस्‍ट्री ने भारतीयों को रिझाने की कोश‍िश की है। बयान में कहा, हमें आपकी मेजबानी करने और आपको यहां यादगार शाम देने व बेहतरीन अनुभव सुनिश्च‍ित कराने में गर्व महसूस होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- VIDEO: बेंगलुरू में राहुल द्रविड़ का भव्य स्वागत, बच्चों ने वर्ल्ड कप विजेता कोच को दिया गार्ड ऑफ ऑनर | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 15:58 IST