अपडेटेड 13 April 2025 at 16:10 IST
अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक देख हर दिल हुआ खुश, पर पिता के दिल में अभी भी रह गई ये कसक, क्या है वजह?
Abhishek Sharma Century: एक ओर अभिषेक शर्मा की इस तूफानी पारी को देखकर हर किसी का दिल खुशी से झूम उठा तो वहीं दूसरी ओर अभिषेक के पिता अभी भी खुश नहीं है।
Abhishek Sharma Century: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने वो कर दिखाया जिसको देखकर मैदान पर और टीवी के सामने बैठे दर्शकों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया। अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 55 गेंदों पर 141 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिखा दिया कि उनके बल्ले में कितना दम है।
एक ओर अभिषेक शर्मा की इस तूफानी पारी को देखकर हर किसी का दिल खुशी से झूम उठा तो वहीं दूसरी ओर अभिषेक के पिता अभी भी खुश नहीं है। अभिषेक जिस वक्त पंजाब के गेंदबाजों की कुटाई कर रहे थे उस वक्त स्टैंड्स में उनके माता-पिता भी मौजूद थे। अभिषेक के शतक पूरा होने पर दोनों ने खड़े होकर ताली बजाई और अपने बेटे की हौसला अफजाई की।
सेंचुरी के बाद अभिषेक शर्मा का अनोखा सेलिब्रेशन
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शनिवार, 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले 19 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया उसके बाद 40 गेंदों पर धमाकेदार सेंचुरी लगाई। ये अभिषेक के आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी भी थी। सेंचरी लगाने के बाद अभिषेक ने अपने जेब से एक पर्ची निकाली और ऊपर करके पूरे ग्राउंड को दिखाया। उस पर्ची पर लिखा था 'दिस वन इज फॉर माय ऑरेंज आर्मी।' उनका शतक देखकर मैदान में मौजूद हर इंसान खुशी से कूद पड़ा तो वहीं दूसरी ओर अभिषेक के पिता अभी भी खुश नहीं दिखे।
अभिषेक की आईपीएल सेंचुरी के वक्त माता-पिता स्टैंड्स में मौजूद
जब ये युवा बल्लेबाज आईपीएल में अपनी पहली सेंचुरी जड़ रहा था तो स्टैंड्स में उसके माता-पिता भी बैठे थे। मैच के बाद अभिषेक ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पिता अभी भी खुश नहीं है। दरअसल अभिषेक के पिता की अपने बेटे से ये उम्मीद थी कि वो मैच के अंत तक नाबाद रहते हुए अपनी टीम को मैच जीताता।
मेरे पिता मेरे पहले कोच हैं: अभिषेक शर्मा
मैच के बाद अभिषेक ने कहा कि ये सेंचुरी मेरे लिए बहुत खास है। मेरे पिता अंडर-14 के दिनों से ही मेरे मैच देखने आते रहे हैं। अगर आप मेरी पारी के दौरान मेरे पिता पर कैमरा जूम करके देखेंगे तो पाएंगे कि वो मुझे मैच के दौरान भी बताते हैं कि कौन सा शॉट किस दिशा की ओर खेलना है। मेरे पापा मेरे पहले कोच हैं। मेरे लिए अपने माता-पिता के सामने ऐसी पारी खेलना मेरे लिए बहुत स्पेशल है।"
मेरे पापा इस सेंचुरी से संतुष्ट नहीं होंगे: अभिषेक शर्मा
अभिषेक ने आगे अपने पिता की इच्छा की खुलासा करते हुए बताया, "मुझे लगता है कि ये मेरा आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर है। मेरे पिता मुझे खेल खत्म करने के लिए कहते रहते हैं, इसलिए वो अभी भी मुझसे संतुष्ट नहीं होंगे। सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है। मैं हमेशा कड़ी मेहनत करता रहूंगा।"
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी को देखकर टीम की मालकिन काव्या मारन स्टैंड्स में खुशी से कूदती नजर आईं। उनकी इस शानदार पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी मात दी।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 16:10 IST