अपडेटेड 17 November 2024 at 22:18 IST
पाकिस्तान को जल्द मिलेगा वनडे और T20 कोच, PCB चीफ मोहसिन नकवी ने मनाया
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। पाकिस्तान को जल्द नया वाइट बॉल कोच मिल सकता है। कोच को लेकर नाम सामने आया है।
Pakistan Cricket: मौजूदा नेशनल सिलेक्टर और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को पाकिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे से पहले सफेद गेंद प्रारूप (T20 और वनडे) में मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की प्रबल संभावना है।
पाकिस्तान 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच 3 वनडे और 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि जावेद टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने उन्हें मना लिया है।
सूत्र ने कहा-
पाकिस्तानी टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी T20 मैच खेलने के बाद हरारे के लिए उड़ान भरेगी। ऐसे में नए हेड कोच जिम्बाब्वे में उनके साथ जुड़ेंगे।
जावेद मौजूदा समय में सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता हैं। उनके पास पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स के साथ कोचिंग का काफी अनुभव है। वो हाल ही में श्रीलंका के गेंदबाजी कोच भी थे। वो अतीत में पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं।
पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच गैरी कर्स्टन के पद छोड़ने के बाद PCB टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी को इस जिम्मेदारी को सौंपना चाहता था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 22:18 IST