अपडेटेड 17 November 2024 at 19:26 IST

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर, आने वाला है भूचाल! मचेगा बवाल

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो भूचाल आने वाला है। PCB के रडार में फिर कोई आया है।

Follow : Google News Icon  
jason gillespie is set to be removed as pakistan head coach
पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी खबर | Image: PCB

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट में फिर भूचाल आने वाला है। इस बार फिर कोई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के रडार पर आया है और उसकी छुट्टी तय मानी जा रही है। 

पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ समय से ऐसी उथल-पुथल मची हुई है कि किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर पाकिस्तान में चल क्या रहा है। हालिया 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान को हटाया गया, कोच बदला और अब इस बीच एक और बड़ी खबर आई है, जो क्रिकेट जगत में खलबली मचा देगी। 

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के मौजूदा हेड कोच जेसन गिलेस्पी को उनके पद से हटाया जा सकता है या ये कहें कि वो खुद इस्तीफा दे सकते हैं। ये खबर उस समय आई है, जब पाकिस्तान में अगले साल होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में T20 सीरीज खेल रही है। 

पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहा सर्कस

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट किसी सर्कस से कम नहीं है। ये दुनिया देख चुकी है। पाकिस्तान क्रिकेट का ड्रामा है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान के हेड कोच पर गाज क्यों गिरी है, इसकी वजह जानकर आप पाकिस्तान पर थू-थू करेंगे। बता दें कि गिलेस्पी की कोचिंग में पाकिस्तान ने लंबे अरसे बाद टेस्ट सीरीज जीती। गैरी कर्स्टन के इस्तीफा देने के बाद PCB ने जेसन गिलेस्पी को ही वनडे और T20 का कोच भी बना दिया और उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मात दी है। मगर अब गिलेस्पी को भी निकाला जा रहा है। 

गिलेस्पी क्यों छोड़ रहे पद?

Advertisement

क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो जेसन गिलेस्पी और PCB के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ है। दरअसल PCB चाहता है कि गिलेस्पी चैंपियंस ट्रॉफी तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, T20) में टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाएं, लेकिन PCB गिलेस्पी के कॉन्ट्रेक्ट में कोई बदलाव नहीं करना चाहता। इसका मतलब ये हुआ कि गिलेस्पी को तीनों फॉर्मेट के कोच के रूप में उतनी ही सैलरी मिलेगी, जितनी सिर्फ टेस्ट कोच के तौर पर मिल रही थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि PCB के इस ऑफर से गिलेस्पी सहमत नहीं हैं और उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है, जिससे नाराज होकर PCB ने कोच को बदलने का फैसला किया है। 

गिलेस्पी की जगह कौन बनेगा कोच? 

अब सवाल ये है कि गिलेस्पी के जाने के बाद पाकिस्तान का हेड कोच कौन होगा तो क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद पाकिस्तान के अगले हेड कोच बन सकते हैं। गिलेस्पी की जगह आकिब जावेद को पाकिस्तान का ऑल फॉर्मेट हेड कोच बनाया जाएगा। गिलेस्पी पाकिस्तान के टेस्ट कोच हैं और वर्तमान में सफेद गेंद टीम के अंतरिम कोच हैं, लेकिन अब आकिब को ये पद मिल सकता है, जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान सिलेक्शन कमेटी के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई थी।

ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर, रोहित पहले टेस्ट से बाहर; BCCI ने इसे सौंपी कप्तानी

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 November 2024 at 19:26 IST