अपडेटेड 26 December 2025 at 20:09 IST

T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप स्क्वाड में यशस्वी जयसवाल के न होने से आकाश चोपड़ा आहत, लेकिन शुभमन गिल को नहीं दी अपने ड्रीम 15 में जगह, LIST

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026, सात फरवरी से शुरू होने वाला है। विश्व कप के कुछ मैच भारत में तो कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इंडियन टीम से इतर अपनी एक अलग टीम बनाई है, जिसमें यशस्वी जायसवाल के लिए उनका दर्द छलक उठा।

Follow :  
×

Share


आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम बनाई | Image: Social Media

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप का आरंभ 7 फरवरी, 2026 से होने वाला है और इसका फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 7 फरवरी को USA से मुंबई में होने वाला है। इसके अलावा, 15 फरवरी को भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला होने वाला है।  

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में ईशान किशन से लेकर रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, तो वहीं शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के ऐलान के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक अल्टरनेटिव टीम बनाई है, जिसमें ऐसे कई खिलाड़ियों को शामिल किया हैं, जिनके नाम देखकर आप भी चौक जाएंगे।

यशस्वी जायसवाल के लिए छलका दर्द

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अल्टरनेटिव टीम बनाते हुए यशस्वी जायसवाल के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'यशस्वी जायसवाल को लेकर ऐसा प्रतीत होता है कि उनके साथ गलत ही हुआ है। 2024 से टीम में होने और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। टेस्ट मैच खेलने की वजह से टी20 में शामिल नहीं किया गया।' आकाश के नजर में जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए।

आकाश की टीम से शुभमन गिल बाहर

आकाश चोपड़ा की टीम के एक तरफ ऋषभ पंत से लेकर मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी और केएल राहुल शामिल हैं, तो वहीं वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल उनकी टीम से बाहर है।  

आकाश चोपड़ा की अल्टरनेटिव टी20 वर्ल्ड कप टीम


यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, नीतिश रेड्डी, कुणाल पांड्या, दीपक चहार,  युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, केएल राहुल, विपराज निगम, शशांक सिंह।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

भारत टी20 विश्व कप टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह ने बल्ले से किया 'विस्फोट', चंडीगढ़ के खिलाफ बस इतने गेंद में जड़ा तूफानी शतक

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 20:00 IST