अपडेटेड 2 July 2023 at 09:49 IST

जिसके गेंदबाजों के सामने पानी भरती थी दुनिया, वह टीम विश्वकप खेलने नहीं आएगी भारत; वेस्टइंडीज क्रिकेट की बर्बादी की 5 वजहें

West Indies Cricket:  साल 1975 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। इससे पहले वेस्टइंडीज दो बार चैंपियन भी रह चुकी है।

Follow :  
×

Share


West Indies vs Scotland | Image: self

West Indies vs Scotland: साल 1975 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। इससे पहले वेस्टइंडीज दो बार चैंपियन भी रह चुकी है, लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ हारने के बाद वो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। 

स्कॉटलैंड से वेस्टइंडीज क्यों हारी, इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इससे पहले भी वेस्टइंडीज के साथ कई बार ऐसा हो चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज में अब पहले जैसी बात नहीं रही है। लोग वेस्टइंडीज क्रिकेट पर ही सवाल उठाने लगे हैं। आपको बता दें कि जिनके गेंदबाज की पहले पूरी दुनिया में चर्चा होती थी, उन्हें अब लाइन और लेंग्थ के बारे में भी पता नहीं है। ये खिलाड़ी इतने लापरवाह हो गए हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट अब बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट की बर्बादी की 5 वजहें

पैसों के लिए खेलते हैं क्रिकेटर

वेस्टइंडीज टीम में अनुभव वाले खिलाड़ियों की भारी कमी है। सीनियर प्लेयर्स अब देश या टीम की इज्जत के लिए नहीं, बल्कि पैसों के लिए खेलना पसंद करने लगे हैं। इसके लिए उनकी रुचि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में वो वेस्टइंडीज टीम में नहीं खेलना चाहते, जिसके कारण अनुभवहीन खिलाड़ियों को टीम में मौका दे दिया जाता है।

लापरवाही करते हैं खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी लापरवाह हो गए हैं। उनका रवैया इतना सुस्त हो गया है कि वो मैदान पर भी लापरवाही करते नजर आते हैं। इसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ता है।

भरोसे लायक कोई प्लेयर नहीं

वेस्टइंडीज टीम में भरोसे लायक खिलाड़ियों की भी कमी हो गई है। टीम में पहले ऐसा खिलाड़ी होते थे जो हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते थे। अब ऐसा समय आ गया है कि खिलाड़ी पिच की स्थिति के अनुसार अपना खेल नहीं बदल पाते। उनपर हर परिस्थिति में अच्छा खेलने को लेकर भरोसा ही नहीं किया जा सकता।

गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेकार

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन बेकार होता जा रहा है।  जिनके गेंदबाज की पहले पूरी दुनिया में चर्चा होती थी, उन्हें अब लाइन और लेंग्थ के बारे में भी पता नहीं है। लाइन और लेंग्थ के मामले में गेंदबाजों की लापरवाही अक्सर सामने आती रहती है। इसका फायदा विरोधी टीम को उठाते हुए देखा जाता है, जिसका असर पूरी टीम पर पड़ता है।

खिलाड़ियों को खेल के बारे में ही नहीं पता

टीम में अब ऐसे खिलाड़ियों का जमावड़ा हो गया है, जिन्हें खेल के बारे में ही पता नहीं है। उन्हें पता ही नहीं है कि किस गेंद पर डिफेंड करना है और किस गेंद पर अटैक। प्लेयर्स को उन गेंदों पर डिफेंड करते देखा जाता है, जहां बड़े शॉट्स लगाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः MS Dhoni को लेकर ये क्या बोल गए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी! कैप्टन कूल के 'मैन ऑफ द मैच' पर ही उठा दिया सवाल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 July 2023 at 09:49 IST