अपडेटेड 24 September 2024 at 22:21 IST
सिर फूटा, दांत टूटा... फिर भी मार्शल-होल्डिंग को दिया मुंहतोड़ जवाब, 83 वर्ल्ड कप के हीरो की कहानी
भारतीय क्रिकेट में आपने कई दिलेर खिलाड़ी देखें होंगे, लेकिन आज आपको 1983 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी की एक दिलेरी कहानी बताने वाले हैं, जो आप में जोश भर देगी।
Cricket News: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में बड़े से बड़े दिग्गज क्रिकेटर हुए हैं, जिन्होंने अपने दमदार खेल से सबको प्रभावित किया है। यही वजह है कि हर जगह उनकी मिसाल दी जाती है।
मौजूदा समय में अग आप निडर और बेखौफ बल्लेबाज की बात करेंगे तो आपके जहन में रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे खिलाड़ियों का नाम आ रहा होगा, लेकिन अगर आपसे पुराने जमाने के ऐसे किसी बल्लेबाज के बारे में पूछा जाए तो शायद आप उसका नहीं बता पाएंगे। तो चलिए हम आपको बताते हैं।
हम जिस भारतीय बल्लेबाज के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो इतना दिलेर था कि बुरी घायल होने के बाद भी विरोधी के सामने डटा रहा था। हम बात कर रहे हैं 1983 वर्ल्ड कप के हीरो और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) की, जिनका एक बार मैदान पर खेलते-खेलते सिर फूट गया था, दांत टूट गया था। यहां तक कि उन्हें अस्पताल ले जाने तक की नौबत आ गई थी, लेकिन बावजूद इसके मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) ने हार नहीं मानी और विरोधी के सामने पहाड़ बनकर खड़े रहे और वो भी वेस्टइंडीज ( West Indies ) के खिलाफ, जो उस समय की सबसे घातक टीम मानी जाती थी।
वेस्टइंडीज दौरे पर अमरनाथ ने दिखाई दिलेरी
ये बात 1983 की, जब वर्ल्ड कप (World Cup) से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज ( West Indies ) दौरे पर गई थी। भारत और वेस्टइंडीज (IND v WI) के बीच 5 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। भारत बेशक दोनों सीरीज हार गया था, लेकिन इस दौरे पर मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हम आपको ब्रिजटाउन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की कहानी बताते हैं, जब मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) बुरी तरह चोटिल होने के बावजूद भी वेस्टइंडीज ( West Indies ) से भिड़ गए थे। इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने मैल्कम मार्शल, माइकल होल्डिंग और एंडी रॉबर्ट्स जैसी खतरनाक फास्ट बॉलिंग तिकड़ी को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
बता दें कि मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) ने वेस्टइंडीज ( West Indies ) के खिलाफ इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 91 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में माइकल होल्डिंग (Michael Holding) का एक बाउंसर आकर उनकी ठुड्डी पर लगा और वो नीचे गिर पड़े। कहा जाता है कि उनके सिर पर भी गेंद लगी थी, जिससे उनका सिर फूट गया था और ठुड्डी पर गेंद लगने से दांत टूट गया था। ज्यादा खून बहने के चलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल से आने के बाद वो फिर क्रीज पर उतरे और 18 रन से आगे खेलना शुरू किया और फिर नहीं रुके। मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) अकेले वेस्टइंडीज ( West Indies ) के खिलाफ डट गए और 80 रन बनाकर लौटे, हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके।
अब आप ये सोच रहे होंगे कि हम आपको मोहिंदर अमरनाथ के बारे में ये सब कुछ क्यों बता रहे हैं तो जान लीजिए कि आज इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का जन्मदिन है। वो 74 साल के हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
एक नजर इंटरनेशनल करियर पर
74 साल के मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 154 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6302 रन और 78 विकेट लिए। उन्हें क्रिकेट विरासत में मिला है। उनके पिता और भाई भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। बता दें कि मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) 1983 वर्ल्ड कप (1983 World Cup) विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें दोनों नॉकआउट मुकाबलों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया था।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 22:21 IST