sb.scorecardresearch

Published 20:43 IST, September 24th 2024

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और टीम मैनेजमेंट के कलेश के बीच नहीं आएगा PCB, लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बवाल चल रहा है, जिससे पाकिस्तान की दुनियाभर में फजीहत हो रही है, लेकिन अब PCB ने बड़ा फैसला लिया है।

Follow: Google News Icon
  • share
PCB to form independent committee to improve communication between players and management
PCB का बड़ा फैसला | Image: PCB

Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दो सदस्यीय स्वतंत्र समिति बनाने पर सहमति जताई है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों, प्रबंधन और बोर्ड के बीच संपर्क के रूप में कार्य करेगी।

PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को ‘क्रिकेट कनेक्ट’ सम्मेलन के बाद खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर विचार करने के लिए जल्द ही स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा। 

इस सम्मेलन में बोर्ड का शीर्ष नेतृत्व के साथ राष्ट्रीय टीम के कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी भी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों ने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों विशेषकर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट विभागों के साथ संवाद में समस्याओं को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं।

पाकिस्तान उन चुनिंदा टेस्ट खेलने वाले देशों में से है जहां बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कोई खिलाड़ी संघ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते समय उन्हें टीम में अपनी जगह को लेकर सुरक्षा की आवश्यकता है और कप्तानी सहित कई मुद्दों पर चयनकर्ताओं एवं बोर्ड की तरफ से स्पष्टता होनी चाहिए।

सूत्र ने कहा, ‘‘ मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय टीम की कप्तानी में कोई तत्काल बदलाव नहीं किया जाएगा और उन्हें अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’

ये भी पढ़ें- माथे पर टीका, गले में रुद्राक्ष की माला...CM योगी के प्रदेश में टीम इंडिया के स्वागत की चर्चा, VIDEO

Updated 20:43 IST, September 24th 2024