अपडेटेड 16 August 2024 at 20:01 IST
विनेश फोगाट के बाद WFI को बड़ा झटका, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भागीदारी पर लटकी तलवार; जानिए पूरा मामला
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के बाद अब भारतीय कुश्ती महासंघ यानि WFI को बड़ा झटका लगा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में WFI की भागीदारी पर संकट मंडराने लगा है।
Wrestling Federation of India: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने शुक्रवार को कहा कि वो दिल्ली उच्च नयायालय के आदेश को चुनौती देगा, जिसमें खेल संस्था के कामकाज संभालने के लिए IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) की तदर्थ समिति को बहाल करने का आदेश दिया गया है और उसका कहना है कि इस हस्तक्षेप से भारतीय पहलवानों की आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भागीदारी पर खतरा मंडरा सकता है।
मौजूदा आदेश WFI के कामकाज पर रोक लगाने और खेल के लिए राष्ट्रीय महासंघ के रूप में कोई भी गतिविधि करने से रोकने की मांग की याचिका पर आया है। शीर्ष पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान की याचिका पर अंतरिम आदेश पारित करते हुए न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने कहा कि IOA समिति का पुनर्गठन कर सकता है।
IOA ने चार अप्रैल को तदर्थ पैनल भंग कर दिया था और वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (UWW) ने WFI के चुनाव कराने के बाद इस साल 13 फरवर के निलंबन हटा दिया था।
क्या बोले WFI अध्यक्ष संजय सिंह?
WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने पीटीआई से कहा-
हम इसे दो न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष ले जाएंगे। IOA ने अपना तदर्थ पैनल भंग कर दिया था। हम विश्व संचालन संस्था UWW और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से भी संपर्क करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि बाहरी हस्तक्षेप का असर खिलाड़ियों पर पड़ सकता है। दो विश्व चैम्पियनशिप होने वाली हैं। भारतीय पहलवानों की भागीदारी खतरे में आ सकती है।
बता दें कि अंडर-17 विश्व चैम्पियनशिप 19 से 25 अगस्त तक जोर्डन के अम्मान में आयोजित की जाएगी, जबकि अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप 2 से 8 सितंबर तक स्पेन के पोंटेवेड्रा में होगी। UWW अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने 25 अप्रैल को WFI अध्यक्ष को लिखे पत्र में स्पष्ट किया था कि महासंघ का कामकाज संभाल रहा तदर्थ पैनल उन्हें स्वीकार्य नहीं है। बता दें कि 2024 पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने के कारण UWW के नियमों के तहत डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 20:01 IST