अपडेटेड 16 August 2024 at 19:31 IST
2024 Paralympics के आगाज से पहले ही भारत के लिए चिंता की खबर, परेशानी में ये गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी
ओलंपिक के बाद अब पेरिस पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। खेलों की शुरुआत में अभी करीब 2 हफ्ते पड़े हैं, लेकिन भारत के लिए टेंशन की खबर आ गई है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Paris Paralympics 2024: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का समापन हो चुका है। दुनिया पर अभी भी 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) की खुमारी छाई हुई है, लेकिन अब पैरालंपिक (Paralympics) का रोमांच शुरू होने वाला है। ओलंपिक (Olympic) के बाद अब फ्रांस की राजधानी पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) की मेजबानी के लिए तैयार है।
अभी पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics) का आगाज हुआ भी नहीं है कि भारत के लिए चिंता की खबर आ गई है। दरअसल भारत (India) का एक गोल्ड मेडलिस्ट पैराएथलीट परेशानी में है और उसने मदद की गुहार लगाई है। इस भारतीय पैराएथलीट ने इमरजेंसी में मदद मांगी है। ये खिलाड़ी कौन है और पूरा मामला क्या है। आइए आपको बताते हैं।
यहां जानें पूरा माजरा
2024 ओलंपिक की मेजबानी करने वाले पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर तक 2024 पैरालंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है। इसमें दुनिया भर के करीब 4400 एथलीट हिस्सा लेने वाले हैं। पेरिस पैरालंपिक में कुल 22 खेलों में 549 इवेंट्स होंगे, लेकिन खेलों की शुरुआत से पहले ही भारत के लिए टेंशन की खबर सामने आई है। दरअसल पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर (Krishna Nagar) के कोच का फ्रांस (France) का वीजा रिफ्यूज हो गया है।
Advertisement
भारतीय पैरा बैडमिंटन प्लेयर कृष्णा नागर ने कोच का वीजा रद्द होने के बाद सोशल मीडिया पर मदद मांगी है। 25 साल के इस खिलाड़ी ने पोस्ट में लिखा-
अर्जेंट: पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों के लिए मेरे पर्सनल कोच का वीजा नामंजूर कर दिया गया है। मेरी सफलता में उनकी भूमिका अहम है। मैंने फ्रांसे के दूतावास से पुनर्विचार का अनुरोध किया है। किसी भी तरह के समर्थन या सलाह का आभारी रहूंगा।
बता दें कि कृष्णा नागर 2024 पैरालंपिक में भारत के गोल्ड की सबसे बड़ी उम्मीदों से एक हैं। राजस्थान के रहने वाले इस पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक में मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीता था। पेरिस ओलंपिक में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने उनके भाई का वीजा रद्द होने के बाद खेल मंत्रालय, फ्रांस की सरकार और फ्रांस एंबेसी से उनका वीजा मंजूर करने की अपील की थी।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 19:31 IST