अपडेटेड 10 May 2024 at 19:10 IST
आरोप तय होने पर बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बजरंग पूनिया का रिएक्शन- पहलवान बेटियों को राहत..
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने WFI के पूर्व चीफ बृज भूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न को लेकर आरोप तय होने पर प्रतिक्रिया दी है।
Court Frames Charges Against Brij Bhushan Sharan Singh: महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दिल्ली की एक अदालत ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय किए हैं।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को बृजभूषण के खिलाफ धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इसके साथ ही बृजभूषण के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने के लिए कहा है। कोर्ट की इस कार्रवाई पर महिला पहलवानों के साथ बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भारतीय स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) की प्रतिक्रिया आई है।
बजरंग पूनिया ने कोर्ट की कार्रवाई पर क्या कहा?
ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई के बाद एक पोस्ट में कहा-
बृजभूषण पर आरोप तय हो गए हैं। माननीय कोर्ट का धन्यवाद। महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है। देश की बेटियों को इतने मुश्किल समय से गुजरना पड़ा है, पर ये फैसला राहत देगा। जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए।
बता दें कि कोर्ट ने छठी पीड़िता पहलवान के सभी आरोपों से बृजभूषण को बरी किया है, जबकि बाकी पांच पीड़ित महिला पहलवानों के आरोपों पर आरोप तय करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 21 मई को होगी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 18:58 IST