अपडेटेड 26 January 2026 at 17:03 IST

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के बल्ले ने उगली आग तो युवराज ने दिया ये नया चैलेंज, 14 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाने पर भी खुश नहीं हैं गुरु?

अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी के बाद ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक X पोस्ट किया। पोस्ट में युवराज ने अभिषेक को ट्रोल करते हुए एक चैलेंज दे दिया और कहा कि अभी भी 12 गेंदों में 50 रन नहीं बना पाए।

Follow :  
×

Share


Abhishek Sharma | Image: X- BCCI

Abhishek Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा 14 गेंदों में फिफ्टी लगाकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। लेकिन, इस आक्रामक पारी के बावजूद अभिषेक के गुरू युवराज ने उनको ट्रोल कर दिया और एक चैलेंज दे दिया। 

बता दें, अभिषेक का यह अर्धशतक भारतीय सरजमीं पर किसी भी बल्लेबाज की ये सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी थी। लेकिन, अभी भी सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का रिकॉड युवराज सिंह (12 गेंद) का है, जो उन्होंने 2007 में बनाया था।

युवराज सिंह ने दिया चैलेंज

अभिषेक शर्मा की इस तूफानी फिफ्टी के बाद पूर्व भारतीय और अभिषेक के गुरु ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक X पोस्ट किया। पोस्ट में युवराज ने अभिषेक को ट्रोल करते हुए एक चैलेंज दे दिया और कहा कि अभी भी 12 गेंदों में 50 रन नहीं बना पाए। युवराज ने लिखा, ‘फिर भी 12 गेंदों में 50 रन नहीं बना पाए.. ना? बहुत बढ़िया खेले – ऐसे ही अच्छा खेलते रहो!’

इस पोस्ट के बाद लोगों का कहना है कि अभिषेक के गुरू ने उनको ट्रोल कर दिया है और अभी भी खुश नहीं हैं। बता दें, युवराज सिंह के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फुल मेंबर्स नेशन टीम के खिलाड़ी के तौर पर है। यही वजह है कि युवराज ने अपने चेले अभिषेक शर्मा की तारीफ तो की, लेकिन पहले ट्रोल भी कर दिया।

अभिषेक की पारी और क्या रहा खास?

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 68 रन ठोके, जिसमें स्ट्राइक रेट 340 का रहा। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के जड़े, यानी उनके 58 रन सिर्फ बाउंड्री से आए। हैरानी की बात है कि 20 गेंदों की तूफानी पारी में उन्होंने एक भी गेंद खाली नहीं छोड़ी। 

दिलचस्प है कि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज पिछले मैच में गोल्डन डक हो गया था, उसके बाद इस कम बैक ने सबको हैरानी में डाल दिया है। अभिषेक शर्मा इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं और टी20 में उनकी पारी भी बेखौफ और माइंडब्लोइंग होती है।

अर्धशतक के रिकॉर्ड पर अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?

अभिषेक शर्मा ने कहा, "युवराज सिंह का सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन है, लेकिन कभी नहीं जानते, कोई भी बल्लेबाज ऐसा कर सकता है। इस सीरीज में सभी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं, आगे भी यह सीरीज मजेदार होने वाली है।" अभिषेक का फोकस अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगा, और उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए यह संभव भी लगता है।

ये भी पढ़ें:  IND vs NZ 3rd T20: बुमराह-अभिषेक के आगे न्यूजीलैंड पस्त, तीसरे टी20 में भारत ने 8 विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्जा

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 17:03 IST