अपडेटेड 25 January 2026 at 22:31 IST

IND vs NZ 3rd T20: बुमराह-अभिषेक के आगे न्यूजीलैंड पस्त, तीसरे टी20 में भारत ने 8 विकेट से हराया, सीरीज पर भी किया कब्जा

IND vs NZ 3rd T20 : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में अभिषेक शर्मा ने 68 रन बनाए और भारत को एकतरफा जीत दिलाई।

Follow : Google News Icon  
ind vs nz 3rd t20 guwahati barsapara cricket stadium
गुवाहाटी में जीती टीम इंडिया | Image: X/BCCI

IND vs NZ 3rd T20 : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 10 ओवरों के शेष रहते मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 3-0 से पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। मैच में अभिषेक शर्मा के 20 गेंदों में 68 रनों की बदौलत भारत ने मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की।

14 गेंदों में अभिषेक शर्मा का अर्धशतक

मैच में ऐतिहासिक रहा कि अभिषेक शर्मा ने मात्र 14 गेंदों में अपना आठवां अर्धशतक पूरा कर लिया। तब वह सूर्यकुमार यादव के साथ 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके थे। यह भारत के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। अभिषेक शर्मा ने अपने पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए। इसी के साथ 154 रन का टारगेट भारतीय टीम ने सिर्फ 10 ओवर में चेज कर दिया।

सूर्यकुमार यादव ने भी लगाई हाफ-सेंचुरी

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स की 48 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव (57*) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत महज 10 ओवर में 155 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

बुमराह ने झटके 3 विकेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी खराब शुरुआत के बाद संभल नहीं सकी। पहले ही ओवर में हर्षित राणा ने कॉन्वे (1) को पहले ओवर में आउट किया, फिर हार्दिक ने रचिन रवींद्र (4) को पवेलियन भेजा। इसके बाद बुमराह ने टिम सेफर्ट को बोल्ड कर दिया। इस तरह पावरप्ले में 3 विकेट गिरे। चैपमैन (32) और फिलिप्स (48) ने साझेदारी की, लेकिन रवि विश्नोई ने चैपमैन को आउट कर दिया। इसी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। वहीं हार्दिक पंड्या और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा को 1 विकेट मिला।

Advertisement

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन-

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-

Advertisement

डेवोन कॉन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।

ये भी पढ़ें:  रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर भुल्लर को मिलेगा Padma Shri, पद्म पुरस्कारों की सूची में दोनों क्रिकेटरों के नाम का ऐलान

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 21:50 IST