Advertisement
कांग्रेस सांसद की 'कैश फैक्ट्री' I.N.D.I.A ने बनाई दूरी! 'पूछता है भारत' ऐश्वर्य के साथ
कांग्रेस सांसद की 'कैश फैक्ट्री' I.N.D.I.A ने बनाई दूरी! 'पूछता है भारत' ऐश्वर्य के साथ
कांग्रेस राज्यसभा MP धीरज साहू के झारखंड और ओडिसा स्थित ठिकानों पर IT रेड में करोड़ों का कैश बरामद किया गया है। नोटों की गिनती अब लगभग पूरी हो चुकी है। 5 दिनों तक नोटों की गिनती जारी रही। छापेमारी में लगभग 351 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। छापेमारी के पांचवें दिन 176 बैगों के नोटों की गिनती पूरी हुई।
टैक्स चोरी के आरोप में साहू ग्रुप में 6 दिसंबर से छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी। छापेमारी में 176 नोटों से भरा बैग बरामद हुआ था। अलमारियों की रैक में नोटों से भरी गड्डी मिली थी। पैसे गिनने के लिए ओडिशा के बलांगीर SBI मुख्य शाखा से बड़ी संख्या में मशीनों को मंगाया था। यह कार्रवाई एक रिकॉर्ड बन गई। अब तक किसी एजेंसी की कार्रवाई में इतना ज्यादा नकदी बरामद नहीं हुआ था।