अपडेटेड 13 November 2025 at 13:40 IST
Grih Pravesh Vastu Tips: धन नाश और घर क्लेश को न्योता देता है इन 3 दिनों में किया गया गृह प्रवेश, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Grih Pravesh Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी हम नए घर में प्रवेश करते हैं तो इसके लिए शुभ दिन और मुहूर्त जरूर देखते हैं। अब ऐसे में कौन सा दिन गृह प्रवेश के लिए अशुभ माना जाता है। इसके बारे में जानने के लिए इस लेख में विस्तार से पढ़ें।
Grih Pravesh Vastu Tips: खुद का नया घर लेना हर किसी का सपना होता है और उस नए घर में प्रवेश करने से मांगलिक कार्य गृह प्रवेश करने का विधान है। वहीं, हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में तिथि और मुहूर्त बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। घर किसी भी काम को सही तिथि और मुहूर्त पर किया जाए तो शुभता और सकारात्मकता की प्राप्ति होती है। कई बार ऐसा होता है कि लोग घर लेते ही बिना मुहूर्त और तिथि देखे गृह प्रवेश कर लेते हैं, जो शुभ नहीं माना जाता है।
वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे दिन हैं ब नए घर में प्रवेश करना सख्त वर्जित माना गया है, क्योंकि ये दिन घर में धन नाश और पारिवारिक क्लेश को निमंत्रण दे सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि किस दिन गृह प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है।
इन दिनों में भूलकर भी न करें गृह प्रवेश
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार, शनिवार और रविवार के दिन भूलकर भी गृहप्रवेश नहीं करना चाहिए।
मंगलवार को न करें गृह प्रवेश
मंगलवार का दिन उग्र ग्रह मंगल से जुड़ा है। ज्योतिष और वास्तु में इसे शुभ कार्यों के लिए अच्छा नहीं माना जाता। इस दिन गृह प्रवेश करने से घर के सदस्यों के बीच तनाव, झगड़े और परेशानियां बढ़ सकती हैं। इसलिए आप अपने पंडित जी से जरूर पूछें।
शनिवार के दिन न करें गृह प्रवेश
शनिवार का दिन कर्मफलदाता शनिदेव का दिन माना जाता है। इस दिन कोई भी नया काम करने से चना चाहिए। यह दिन शुभ नहीं माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि शनिवार को गृह प्रवेश करने से घर में अस्थिरता आती है और आर्थिक नुकसान हो सकता है।
रविवार के दिन न करें गृह प्रवेश
रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित है और यह दिन बेहद ऊर्जावान होता है। इस दिन गृह प्रवेश करने से घर की शांति चली जाती है। इसलिए इस दिन गृह प्रवेश करने से बचें।
राहुकाल में न करें गृह प्रवेश
राहुकाल में गृह प्रवेश करना शुभ नहीं माना जाता है। इससे घर में परेशानियां आ सकती हैं और घर की खुशहाली चली जाती है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 November 2025 at 13:40 IST