अपडेटेड 18 August 2024 at 20:04 IST

Bhadra Kaal 2024: क्या होता है भद्रा काल? इसमें क्यों नहीं बांधते राखी, जानें क्या है कारण

Bhadra Kaal: राखी के पर्व पर भद्रा काल का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भद्रा काल क्या है और राखी पर इसका ध्यान क्यों रखा जाता है।

क्या होता है भद्रा काल? | Image: Freepik

Kya Hota Hai Bhadra Kaal 2024: भाई-बहनों को जिस पर्व का पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है। वह त्योहार (Raksha Bandhan) कल यानी 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस पर्व की धूम मार्केट से लेकर घरों तक में देखने को मिल रही है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधती हैं, लेकिन राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त और भद्रा काल का बेहद खास ध्यान रखना पड़ता है। मान्यता है कि भद्रा काल (Bhadra Kaal) में रक्षाबंधन नहीं मनाना चाहिए, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि भद्रा काल क्या है और इसमें राखी (Rakhi 2024) क्यों नहीं बांधनी चाहिए। आइए इसके बारे में आगे जानते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक पंचांग में जब विष्टि करण होता है, तो वह भद्रा काल (Bhadra Kaal) कहलाता है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भद्रा सूर्य देव (Surya Dev) की पुत्री और शनिदेव (Shani Dev) की बहन हैं और इन्हें पंचांग के काल गणना में विशेष स्थान दिया गया है, क्योंकि ये बहुत ही कठोर और उथल पुथल करने वाला काल माना जाता है। आइए जानते हैं कि इस काल (Bhadra Kaal) में बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी क्यों नहीं बांधनी चाहिए।

भद्रा काल में राखी क्यों नहीं बांधी जाती?

पौराणिक कथा के मुताबिक जब भद्रा का जन्म हुआ तो वह पूरी सृष्टि में तबाही मचाने लगी और जहां पूजा-पाठ और अनुष्ठान जैसे मांगलिक कार्य होते थे वहां जाकर उसके रुकावट पैदा करती ​थी। इसलिए उसे पाताल लोक भेजा गया ताकि धरती पर बिना किसी रुकावट के पूजा-पाठ किए जा सकें, लेकिन कुछ समय के लिए भद्रा (Bhadra) धरती पर आती है और उस समय को अशुभ मुहूर्त माना जाता है। इसलिए इस काल में किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है।

इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि रावण की बहन शुर्पणखा ने रावण को भद्रा काल (Bhadra Kaal) में ही राखी बांधी थी, जिसकी वजह से रावण समेत उसके पूरे कुल का नाश हो गया था। इसलिए कहा जाता है कि भद्रा में भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें… Raksha Bandhan 2024: राखी बांधते समय कितनी गांठ लगाना जरूरी? हर एक के मायने हैं खास

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 20:04 IST