अपडेटेड 27 December 2025 at 13:22 IST

New Year Vastu Tips: नए साल के पहले दिन घर में करें ये उपाय, साल भर मिलेंगी खुशियां; सुबह उठते ही सबसे पहले नहाए

नए साल 2026 की शुरुआत शुभ बनाने के लिए सुबह उठते ही ये उपाय जरूर करें। इन वास्तु टिप्स से घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि पूरे साल बनी रहती है।

Vastu Tips | Image: Canva

New Year Vastu Tips: नया साल 2026 बस आने ही वाला है। सभी चाहते हैं कि उनका आने वाला साल सुख, खुशियों और पॉजिटिविटी एनर्जी से भरा हो। सभी चाहते हैं कि घर में समृद्धि बनी रहे और लाभ के नए रास्ते खुले। वास्तु शास्त्र में साल के पहले दिन को लेकर कुछ उपाय है। क्योंकि नए साल का पहला दिन घर के माहौल को तय करता है। छोटे-छोटे उपाय अपनाकर आप नकारात्मक ऊर्जा को दूर रख सकते हैं और पूरे साल अच्छी ऊर्जा बनाए रख सकते हैं।

नए साल के पहले दिन घर के मेन गेट पर एक धातु का बर्तन (तांबा, पीतल या स्टील) रखें। इसमें साफ पानी भरकर पूरे दिन मेन गेट के पास रखें। वास्तु के अनुसार, इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है, नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। 

नए साल पर क्या उपाय करें 

मेन गेट की सफाई: दरवाजे के आसपास गंदगी, कूड़ा या पुराने जूते-चप्पल न रखें। मेन गेट हमेशा साफ-सुथरा रखें।
सुबह जल्दी उठें और स्नान जरूर करें: साफ कपड़े पहनकर मंदिर में पूजा करें, दीपक और अगरबत्ती जलाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
टूटे-फूटे सामान हटाएं: घर में पड़े खराब या टूटे सामान को बाहर निकाल दें, क्योंकि वास्तु में इसे जीवन में रुकावट का संकेत माना जाता है।
बंद घड़ी न रखें: बंद या खराब घड़ी को घर से हटा दें, क्योंकि वास्तु में इसे जीवन में रुकावट का संकेत माना जाता है। 

ये आसान उपाय अपनाकर आप 2026 को सकारात्मक और शुभ बना सकते हैं। साल पहला दिन हमें नई ऊर्जा देता है। लगभग सभी लोग इस दिन कुछ संकल्प लेते हैं और खुद से वादा करते हैं। अपनी सपनों को पूरा करने के लिए कुछ लोग साल के पहले दिन सोचते हैं कि पूरे साल भर बिना रुके मुझे ये काम करना है ताकि मेरा गोल पूरा हो सके। इसी तरह साल का पहला दिन हर किसी के लिए काफी स्पेशल बन जाता है। 

यह भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की ऋषिकेश AIIMS में मौत

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 12:21 IST