अपडेटेड 20 September 2025 at 14:22 IST

Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि का ये है राज, इन 5 वास्तु सफाई टिप्स से पल में बदलें अपनी किस्मत!

घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए साफ-सफाई में वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान। जानें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की साफ-सफाई के महत्व और नियमों के बारे में।

साफ-सफाई में वास्तु टिप्स | Image: AI

वास्तु शास्त्र पंचतत्वों पर आधारित एक ऐसी विधा है जिसमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने और बेहतर ढंग से जीवन जीने के उपाय बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बड़ा महत्व होने के साथ ही घर में हर चीज सुव्यवस्थित तरीके से होने पर भी जोर दिया गया है। घर में मौजूद हर चीज का संबंध घर के सदस्यों की तरक्की, सेहत, धन, मानसिक स्थिति आदि से होता है।

घर की साफ-सफाई के लिए वास्तु नियम

1. घर के कोने भी साफ करें: घर में मौजूद सभी कोनों की सफाई रखना भी जरूरी होता है। वास्तु के मुताबिक घर की उत्तर दिशा, ईशान कोण और वायव्य कोण आदि को बिल्कुल साफ और खाली रखना चाहिए क्योंकि इन स्थानों को धन के देवता कुबेर का वास माना गया है।

2. इस समय न करें सफाई: वास्तु शास्त्र कहता है कि कभी भी घर में सूर्यास्त के समय या ब्रह्म मुहूर्त में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि माना जाता है कि इस समय झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी रूष्ट हो जाती हैं।
3. पोंछा के पानी में नमक डालें: वास्तु शास्त्रियों का मानना है कि घर में मौजूद वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए हफ्ते में एक दिन तो पोंछे के पानी में समुद्री नमक डालकर पोंछा लगाना चाहिए। पानी में नमक डालकर पोंछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
4. बाथरूम की साफ सफाई भी है आवश्यक: पूरे घर के साथ-साथ बाथरूम-टॉयलेट आदि को भी साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है। घर के बाथरूम में कभी जाले न लगने दें और बाथरूम या टॉयलेट के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप एक कटोरी में नमक भरकर बाथरूम में रख दें।
5. छत पर कबाड़ इकट्ठा ना करें: वास्तु के मुताबिक घर की बालकनी और छत पर टूटी-फूटी चीजें या कबाड़ इकट्ठा नहीं करना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता आती है।

घर की साफ-सफाई का खास महत्व

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की साफ-सफाई का बहुत महत्व है। घर को साफ-सुथरा रखने से न केवल घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, बल्कि इससे घर के सदस्यों की सेहत और मानसिक स्थिति भी बेहतर होती है। वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करके हम अपने घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है भारत का सबसे बड़ा दुश्मन? भावनगर में PM मोदी ने बताया

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 20 September 2025 at 14:22 IST