अपडेटेड 21 April 2024 at 20:11 IST
Somwar Upay: चैत्र माह का आखिरी सोमवार कल, शिवलिंग से जुड़े ये उपाय, खोल सकते हैं बंद किस्मत का ताला
चैत्र माह के पावन पर्व का समापन होने वाला है। ऐसे में इसके आखिरी सोमवार के दिन शिवलिंग से जुड़े कुछ उपाय आपकी बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं।
Chaitra Maah Ka Akhiri Somwar Upay: हिंदू धर्म में धार्मिक दृष्टि से बहुत ही खास माना जाने वाला हिंदी महीने का चैत्र माह अब अपने समापन की तरफ बढ़ चला है। 26 मार्च 2024 दिन मंगलवार से इस महीने के शुरुआत हुई थी, जो 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को ही समाप्त हो जाएगा। इसके बाद बैसाख माह की शुरुआत होगी। ऐसे में कल यानी 22 अप्रैल को चैत्र महीने (Chaitra Maah) का आखिरी सोमवार पड़ने वाला है। ऐसे में इस दिन कुछ उपायों (Upay) को करने से आपकी बंद किस्मत का ताला खुल सकता है।
दरअसल, चैत्र महीने में सूर्य अपनी उच्च राशि, मेष में प्रवेश करते है। इस महीने को भक्ति और संयम का महीना भी कहा जाता है, क्योंकि इन दिनों में कई प्रमुख व्रत और पर्व आते हैं। ऐसे में अगर आप इसके आखिरी सोमवार (Somwar) पर शिवलिंग से जुड़े कुछ उपायों को करते हैं, तो भगवान शंकर (Shankar Ji) आपकी बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं। तो चलिए उन उपायों के बारे में जानते हैं।
चैत्र माह के आखिरी सोमवार पर करें ये उपाय
चैत्र का महीना धार्मिक दृष्टि और पूजा-पाठ के लिहाज से बहुत ही विशेष माना जाता है। ऐसे में अगर इस महीने में भगवान शंकर को खुश करना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन शिवजी (Shiv Ji Ke Upay) से जुड़े कुछ उपायों को जरूर करना चाहिए।
शादी में आने वाली रुकावट होगी दूर
चैत्र माह के आखिरी सोमवार के दिन शिवलिंग (Shivling Upay) पर केसर मिला दूध अर्पित करें। इससे आपकी शादी में आ रही रुकावटें दूर होती है। इसके साथ ही शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं।
धन प्राप्ति के लिए
धन प्राप्ति (Money Upay) के लिए सोमवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए, लेकिन ध्यान रखें गोलियां खिलाते समय भगवान शिव का ध्यान करते रहें।
इच्छापूर्ति के लिए
अगर आपकी कोई इच्छा हैं, तो उसे पूरा करने के लिए सोमवार के दिन 21 बेल पत्रों पर चंदन से 'ऊं नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग (Shivling Par Kya Chadhaye) पर अर्पित करें। बेलपत्र अर्पित करने के बाद अपनी इच्छा मन में बोले इससे आपकी मनोकामना भगवान शंकर जल्द ही पूरी करते हैं।
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए
अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है, तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें।
जीवन में आ रही मुश्किलों के लिए
जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन (Life Prolems Remove Tips) की सभी अड़चनें दूर होती हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 20:11 IST