अपडेटेड 21 December 2025 at 20:20 IST

Somwar Upay: सोमवार के दिन जरूर करें ये खास उपाय, विवाह में आ रही समस्याएं होंगी दूर

Somwar Upay: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी समस्याएं दूर हो जाती है। अब ऐसे में किसी जातक के विवाह में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो हम आपको इस लेख में कुछ उपायों के बारे में बताएंगे। जिससे आपको फायदे हो सकते हैं।

Somwar Upay | Image: Canva/AI

Somwar Upay: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित है। भगवान शिव सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता माने जाते हैं। इसलिए इन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है। 

अगर आपके विवाह में बार-बार कोई परेशानी आ रही है, रिश्ते बनते-बनते टूट जा रहे हैं या फिर सही जीवनसाथी नहीं मिल रहा है तो सोमवार के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए आपको इस लेख में विस्तार से बताएंगे।

शिवलिंग पर ब्रह्म मुहूर्त में चढ़ाएं दूध  

ब्रह्म मुहूर्त में सोमवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के दौरान ॐ नमः शिवाय का मंत्र का जाप जरूर करें। आपको बता दें, दूध सुख-शांति और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है और महादेव को दूध अर्पित करने से चंद्रमा मजबूत होता है, जिससे मानसिक शांति और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

कलावा से माता पार्वती और शिवलिंग का करें गठबंधन 

विवाह में आ रही देरी को दूर करने के लिए सोमवार को शिव-पार्वती की पूजा करें। माता पार्वती को लाल चुनरी और श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। इसके बाद एक कलावा लेकर शिव और पार्वती का गठबंधन करें। ऐसा करने से वैवाहिक बाधाएं दूर होती हैं और मनचाहा वर या वधू की प्राप्ति होती है।

बेलपत्र पर चंदन से लिखें राम 

शिव जी को बेलपत्र अत्यंत प्रिय हैं। सोमवार को 108 बेलपत्र लें और उन पर सफेद चंदन से 'राम' लिखें। इन पत्तों को एक-एक करके शिवलिंग पर अर्पित करें। ध्यान रहे कि बेलपत्र कहीं से भी कटे-फटे न हों। भगवान राम, शिव जी के आराध्य हैं, इसलिए इस उपाय से महादेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

ये भी पढ़ें - Winter Health Tips: सर्दियों में दवा का काम करता है अमरूद... कच्चा खाएं या आग पर पकाकर, कैसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

सोमवार के दिन अर्धनारीश्वर स्तोत्र का पाठ करें 

अगर आपके विवाह में अधिक देरी हो रही है तो सोमवार की शाम को शिव मंदिर में घी का दीपक जलाएं और अर्धनारीश्वर स्तोत्र का पाठ करें।

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 December 2025 at 20:20 IST