अपडेटेड 1 December 2025 at 08:29 IST
Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन जरूर कर लें ये 5 काम,भगवान शिव की होगी विशेष कृपा; दरिद्रता भी जीवन से हो जाएगी दूर
Lord Shiva Astrology Remedies: सोमवार का दिन भक्ति, शांति और संयम का दिन है। इस दिन की गई छोटी-छोटी अच्छी बातें जीवन को खुशियों, समृद्धि और सुख से भर देती हैं। वहीं गलतियां भी असर डाल सकती हैं, इसलिए सावधानी जरूरी है।
Astrology Tips In Hindi: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन किये गए अच्छे काम जल्दी फल देते हैं, लेकिन कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो शिवजी को अप्रसन्न कर सकती हैं। मान्यता है कि इन गलतियों से जीवन में परेशानियां, मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी भी आ सकती है। तो चलिए जानते हैं सोमवार को कौन से उपाय करने चाहिए ताकि आपके सिर पर भी भगवान शिव का हाथ बना रहें।
शिवलिंग पर जल, दूध या बेलपत्र चढ़ाएं
यह सबसे आसान और प्रभावी उपाय माना गया है। इससे मन को शांति और ऊर्जा मिलती है। इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आप शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र को चढ़ाएं।
जाप करें
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए आज आप सच्ची श्रद्धा के साथ 5 या 11 मिनट जाप करें। “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से नकारात्मक सोच दूर होती है।
गरीबों को दान करें
शिवजी दया करने वालों पर विशेष कृपा करते हैं। इसलिए आज अगर आप आप भगवान की कृपा पाना चाहते हैं तो सच्चे दिल से भोजन या वस्त्र किसी गरीब को दान करें।
करें पाठ
आज के दिन आप भगवान शिव को याद करते हुए शिव चालीसा या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। साथ ही, मन को शांति भी मिलती है।
आर्थिक स्थिरता पाने के लिए
जीवन में आर्थिक रूप से तरक्की पाना चाहते हैं तो दान जरूर करें। सोमवार के दिन आप मंदिर में काले दिल और चावलों का दिन करना बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा ये दान आर्थिक स्थिरता और धन वृद्धि के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है।
घर में दीपक जलाएं
शाम के समय दीपक जलाने से घर में पॉजिटिविटी बढ़ती है और बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही, भगवान शिव का स्मरण करें। ऐसा करने से न केवल भगवान खुश होंगे, बल्कि आपके मन में भी शांति रहेगी और सभी काम भी समय से मैनेज करने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 08:27 IST