अपडेटेड 18 November 2025 at 20:07 IST

Shukra-Budh Yuti 2025: 12 महीने बाद बन रहा शुक्र-बुध का दुर्लभ संयोग, इस नारायण योग से किन राशियों की पलट जाएगी किस्मत? जानें

Astrology Tips In Hindi: शुक्र और बुध की युति हर किसी के जीवन में अलग प्रभाव डालती है, लेकिन कुछ राशियों के जातकों के लिए यह अवधि बेहद शुभ साबित होने वाली है। धन, करियर और परिवार, हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

शुक्र-बुध युति के लाभ | Image: Freepik

शुक्र और बुध ग्रह जब भी एक साथ आते हैं, तब लक्ष्मी-नारायण योग का निर्माण होता है। इस योग को बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि यह धन, सौभाग्य, बुद्धिमत्ता और करियर में उन्नति का संकेत देता है। इस बार शुक्र-बुध का ये खास संयोग 12 महीने बाद बन रहा है।

हिंदू पंचांग के अनुसार 23 नवंबर 2025, शाम 07:58 बजे बुध तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद शुक्र-बुध की युति 6 दिसंबर की शाम तक बनी रहेगी। शुक्र इस समय तुला राशि में गोचर कर रहे हैं। कुछ दिनों में ही बुध भी तुला राशि में प्रवेश करेंगे और दोनों ग्रहों की युति बन जाएगी। यह संयोग कई राशियों के लिए धन, करियर, बिजनेस और रिश्तों में शानदार परिणाम देने वाला है। आइए जानें किन राशियों को इस विशेष योग का जबरदस्त लाभ मिलेगा-

कर्क राशि

शुक्र-बुध की युति कर्क राशि वालों पर बेहद शुभ प्रभाव डाल सकती है। इससे आपकी जिंदगी में पॉजिटिविटी बढ़ेगी। अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। स्टूडेंट्स को किसी बड़ी सफलता या गुड न्यूज मिल सकती है। परिवार के साथ घूमने-फिरने का मौका मिलेगा। साथ ही, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। इस समय हेल्थ पर थोड़ा ध्यान देना जरूरी है।

तुला राशि

क्योंकि यह संयोग आपकी ही राशि में बन रहा है, इसलिए इसका प्रभाव और भी शुभ माना जा रहा है। आर्थिक लाभ के प्रबल संकेत नजर आ रहे हैं। व्यापारियों को अच्छे इन्वेस्टर्स या नए बिजनेस अवसर मिलेंगे। करियर में नए टास्क और जिम्मेदारियां मिलेंगी, जो आपकी ग्रोथ का कारण बनेंगी। आपकी स्किल्स चमकेंगी और लोग आपकी पर्सनालिटी से प्रभावित होंगे। लव लाइफ में थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन बातचीत से सब ठीक हो जाएगा।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह समय प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ में फायदे लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको कई प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी। धन लाभ और नई कमाई के मौके मिलेंगे। समाज में आपकी इज्जत और मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। साथ ही, इन्वेस्टमेंट के लिए नए विकल्प सामने आएंगे। ऐसे में आर्थिक निर्णय सोच-समझकर लें।

यह जरूर पढ़ें: Career Mulank Weekly 17 To 23 November 2025: व्यापार में चमकेगी किस्मत या नौकरी में होगी तरक्की? मूलांक बताएगा इस हफ्ते कैसा रहेगा करियर

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 18 November 2025 at 20:07 IST