अपडेटेड 18 November 2025 at 18:09 IST
Career Mulank Weekly 17 To 23 November 2025: व्यापार में चमकेगी किस्मत या नौकरी में होगी तरक्की? मूलांक बताएगा इस हफ्ते कैसा रहेगा करियर
Weekly Career Numerology: इस हफ्ते करियर में तरक्की, नए मौके, टीमवर्क और आपकी प्लानिंग सबसे बड़ा रोल निभाने वाली है। अपनी जन्मतिथि की मदद लेकर आसानी से किसी भी व्यक्ति का मूलांक जानकर आप उनके बारे में कई चीजें पता लगा सकते हैं, लेकिन ये महज एक अंदाजा होता है।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Numerology Tips In Hindi: अंक ज्योतिष के अनुसार इस हफ्ते का समय करियर के लिहाज से कई लोगों के लिए नया जोश और मौके लेकर आ रहा है। ऐसे में अंक ज्योतिष विशेषज्ञ और आध्यात्मिक परामर्शदाता एवं उपचारक डॉ. मधु कोटिया ने बताया की इस हफ्ते यानी 10 से 16 नवंबर तक में आपका करियर या जॉब कैसी रहने वाली हैं। तो आइये जानते हैं इस हफ्ते कैसा रहेगा आपका करियर-
मूलांक 1
सप्ताह की शुरुआत तेज रहेगी। सोमवार दोपहर तक एक बड़ा लक्ष्य तय कर लें और उसी पर फोकस रखें। मिड-वीक में सीनियर आपकी प्रगति पूछ सकते हैं, इसलिए छोटा और स्पष्ट अपडेट दें। गुरुवार को छोटा प्रेजेंटेशन या अपडेट आपकी छवि मजबूत करेगा। शुक्रवार को काम अकेले न लें और टीम को साथ रखें।
करियर टिप: हर सुबह एक मैसेज भेजें जो किसी रिश्ते या काम को आगे बढ़ाने में आपकी सहायता करें।
मूलांक 2
सप्ताह की शुरुआत में उलझनें होंगी, लेकिन आपकी क्लियर लिस्ट बनाने की क्षमता सब कुछ आसान बना देगी। बुधवार तक किसी प्रोजेक्ट में आपकी प्लानिंग की सराहना होगी। शुक्रवार को छोटी सी परेशानी के कारण टीम की दिक्कतें हल करने से आपका भरोसा बढ़ेगा।
Advertisement
करियर टिप: हर मीटिंग के बाद 3 प्वाइंट का साफ-सुथरा रीकैप भेजें।
मूलांक 3
आइडियाज से भरा सोमवार रहेगा, लेकिन एक ही आइडिया को जल्दी पूरा करें। बुधवार तक कोई छोटा काम पब्लिकली शेयर करें, इससे पहचान बढ़ेगी। गुरुवार को छोटी कैंपेन या पोस्ट असर करेगी।
Advertisement
करियर टिप: हफ्ते के बीच में कुछ न कुछ पब्लिश करें। ऐसे में शिप्ड काम हमेशा जीतता है।
मूलांक 4
आपका स्ट्रक्चर ही आपकी ताकत है। सोमवार–मंगलवार को एक जैसे काम करें। बुधवार को किसी प्रक्रिया में कमी नजर आए, तो इसे ठीक करके आप टीम के भरोसेमंद सदस्य बनेंगे। शुक्रवार को छोटा डैशबोर्ड दिखाने से प्रभाव मजबूत होगा।
करियर टिप: रोज 1-2 घंटे की डीप वर्क स्लॉट बनाएं और उसे पूरी तरह सुरक्षित रखें।
मूलांक 5
इस हफ्ते कैलेंडर काफी बिजी रहेगा। हर मीटिंग के अंत में छोटा-सा कमिटमेंट सेट करें। बुधवार को दो महत्वपूर्ण संदेश आपके काम को आगे बढ़ाएंगे। गुरुवार-शुक्रवार छोटे-छोटे प्रयोग सफलता दिलाएंगे।
करियर टिप: हर नए काम के साथ एक गैरजरूरी काम को बंद करें। यह आपका समय बचाने में मदद करेगा।
मूलांक 6
इस हफ्ते दूसरों की मदद करना ही आपकी ताकत बनेगा। सोमवार–मंगलवार किसी की मुश्किल संभालने पर आपको काम की जिम्मेदारी मिलेगी। शुक्रवार को स्कोप बढ़ाने वाले कामों को विनम्रता से मना करना सीखें।
करियर टिप: अपनी टीम के साथ काम से जुड़ा एक छोटा-सा डॉक शेयर करें। इससे सबका समय बचेगा।
मूलांक 7
यह गहराई से काम करने का समय है। सोमवार–मंगलवार अकेले फोकस करें और डेटा समझें। बुधवार तक एक मजबूत इनसाइट मिलेगी। शुक्रवार को कम बात, ज्यादा क्लियर लिखित अपडेट भेजें।
करियर टिप: अपनी रिसर्च को एक-पेज ब्रिफ में बदलें। यही आपकी पहचान बनेगी।
मूलांक 8
सप्ताह की शुरुआत में काम बढ़ेगा, लेकिन आपको सीमाएं तय करनी होंगी। बुधवार को कोई सीनियर आपको टेस्ट करेगा, लेकिन अपने प्लान पर टिके रहें। शुक्रवार को पैसों या बजट पर बातचीत होगी, इसके लिए तैयार रहें।
करियर टिप: हर चर्चा में दो विकल्प और एक स्पष्ट जवाब जरूर दें। आपका नेतृत्व यहीं दिखता है।
मूलांक 9
इस हफ्ते पुराने काम खत्म करना आपकी सबसे बड़ी जीत होगी। सोमवार–मंगलवार लंबित काम पूरे करें। गुरुवार को टीम या ग्राहक के लिए आवाज उठाएं, लेकिन संतुलन भी बनाकर रखें। शुक्रवार को नई शुरुआत का मौका मिलेगा।
करियर टिप: हफ्ते के अंत में छोटा-सा समरी नोट भेजें। ऐसा इसलिए क्योंकि सीनियर्स को क्लोजर बहुत पसंद आता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 18:09 IST