अपडेटेड 20 April 2025 at 17:34 IST

Shani ki Shade Sati: इन 3 राशियों के बदल सकते हैं दिन, चल रही है शनि की साढ़ेसाती

29 मार्च से शनि की साढ़ेसाती के पहले, दूसरे, तीसरे, अंतिम आदि चरण अलग-अलग राशियों में चलने शुरू हो गए। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत बदल सकती है अगर...

Shani ki Shade Sati: इन 3 राशियों के बदल सकते हैं दिन, चल रही है शनि की साढ़ेसाती | Image: AI

Shani ki Shade Sati: बता दें कि 29 मार्च से मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती चलना शुरू हो गई है। वहीं अन्य दो राशियों पर भी दूसरा व अंतिम चरण साढ़ेसाती का चल रहा है। इसके अलावा धनु एवं सिंह राशि वाले शनि की ढैय्या से प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन बता दें कि इन 3 राशियों का समय जल्दी बदलने वाला है। ऐसे में इन राशियों को कैसे फायदा हो सकता है, इसकेृ बारे में पता होना जरूरी है।

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से किन राशियों का समय बदल सकता है। पढ़ते हैं आगे…

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों को बता दें कि शनि के प्रवेश के साथ ही साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो गया। ऐसे में आर्थिक, शारीरिक और मानसिक चुनौतियां आपको परेशान कर सकती हैं। लेकिन आपके अच्छे कर्म और शनि के मंद कार्यों से दूरी, दोनों ही आपको लाभ दे सकती है। ऐसे में शनि आपको कई लाभ देकर जा सकते हैं। 

कुंभ राशि 

इन राशिवाले जातकों को बता दें कि साढ़ेसाती का तीसरा व अंतिम चरण शुरू हो गया है। ऐसे में इन्हें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन हानि आपके कर्मों पर निर्भर करती है। ऐसे में अच्छे कर्म करें। जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन बीच-बीच में शनि कृपा भी बरस सकती है। बता दें कि कुंभ राशि शनि की ही अपनी राशि है। ऐसे में उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी। 

मीन राशि 

इन जातकों को बता दें कि साढ़ेसाती का दूसरा चरण प्रारंभ होने से शनि कष्टकारी हो गए हैं। ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है बल्कि अच्छे कर्मों से शनि को प्रसन्न करें। हालांकि कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन किस्मत पलट सकती है। शनि देव स्वयं आपकी राशि में विराजमान हैं। ऐसे में हनुमान जी की शरण लेकर शनि के प्रकोप से बच सकते हैं। 

ये भी पढ़ें - तुलसी के पौधे में रख दें ये सफेद चीज, रातों-रात चमक सकती है किस्मत

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 20 April 2025 at 17:34 IST