अपडेटेड 11 July 2025 at 22:34 IST

Sawan Vastu Tips: सावन में बस ये चीज रख दीजिए पश्चिम दिशा में.. फिर चमत्कार की तरह पूरे होंगे रुके हुए काम

सावन में घर में 12 ज्योतिर्लिंग पोस्टर लगाकर रुके हुए कार्य फिर से शुरू करें, जानिए सही दिशा और इसके क्या क्या लाभ मिलते हैं?

12 ज्योतिर्लिंग और अर्धनारीश्वर पोस्टर | Image: @shreehindutemple

Sawan Vastu Tips: शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बेहद खास होता है, इन पवित्र दिनों पर ज्योतिष और वास्तु विशेषज्ञ कई असरदार उपाय सुझाते हैं, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि होती है और रुके कार्य फिर से गति पकड़ते हैं।

पश्चिम दिशा में 12 ज्योतिर्लिंग पोस्टर लगाएं

विशेषज्ञों के मुताबिक, सावन के दौरान घर की पश्चिम दिशा में 12 ज्योतिर्लिंगों का पोस्टर लगाने से रुके हुए काम काज फिर से शुरू होते हैं। इससे समस्याओं से मुक्ति, नयी ऊर्जा और आगे बढ़ने का संकल्प मिलता है, ध्यान रहे ये पोस्टर साफ और दृश्यमान स्थान पर लगाएं।

अर्धनारीश्वर से बढ़ता है स्नेह 

घर के उत्तर-पश्चिम या उत्तर दिशा में अर्धनारीश्वर (शिव और पार्वती का संयुक्त स्वरूप) का पोस्टर रखने से परिवार में सौहार्द बढ़ता है। आपसी प्रेम गहराता है और नकारात्मक नजर से सुरक्षा मिलती है।

शिव परिवार से सुधरे रिश्ते

अगर घर में रिश्तों में खटास या अनबन चल रही है, तो उत्तर-पूर्व दिशा में शिव परिवार की मूर्ति या तस्वीर रखी जाए। इससे पारिवारिक सौहार्द में सुधार होता है और माहौल शांत और सकारात्मक बनता है।

यह उपाय कब और कैसे करें?

सावन शुरू होने से पहले घर की अच्छी सफाई करें और पोस्टर या मूर्ति ठीक दिशा (पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व) में रखें, पूजा या ध्यान के समय इसे देखकर श्रद्धा के साथ भावना रखें।

सावन में वास्तु सुझाव 

सिर्फ पोस्टर ही नहीं, बल्कि वास्तु में और भी कई उपाय लाभकारी होते हैं। जिसमें शामिल है तुलसी-पौधा जिसे घर की उत्तर दिशा में रखने से पारिवारिक सुख-शांति बढ़ती है और शिवलिंग स्थापना भी करें, उत्तर-पूर्व दिशा में शिवलिंग स्थापित कर नियमित जलाभिषेक करने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, साथ ही घर के हर कोने में गंगाजल से छिड़काव करने से नकारात्मकता भी दूर होती है।

सावन का महीना आध्यात्मिक और ऊर्जा से भरपूर होता है। वास्तु उपायों से खासकर पश्चिम दिशा में 12 ज्योतिर्लिंग पोस्टर, उत्तर दिशा में अर्धनारीश्वर और उत्तर-पूर्व दिशा में शिव-परिवार की तस्वीर या मूर्ति रखने से रुके कार्य फिर से सक्रिय होते हैं और परिवार में सौहार्द बढ़ता है, साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इन सावन उपायों को अपनाकर आप अपने घर और जीवन में नए उत्साह की लहर ला सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : BREAKING: दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, 2 दिनों में दो बार कांपी धरती

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 22:33 IST