अपडेटेड 21 July 2024 at 15:45 IST

Sawan Somwar 2024: सावन के पहले सोमवार को ही भोलेनाथ को करना है प्रसन्न? तो इस विधि से करें पूजा

Sawan 2024 कल से शुरू हो रहा है और इस पावन माह की शुरुआत सोमवार से हो रही है। ऐसे में अगर आप इस दिन शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो पूजा विधि की जान लें।

सावन सोमवार पूजा विधि | Image: Freepik

Pehla Sawan Somwar 2024: शिव भक्तों को पूरे साल जिस माह का बेसब्री से इंतजार रहता है वो महीना कल यानी 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार (Somwar) से शुरू हो रहा है। इस पूरे माह शिव भक्त भोलेनाथ (Bholenaath) की विधिवत पूजा अर्चना और व्रत करते हैं। इस बार सावन का महीना बेहद खास है क्योंकि इस माह की शुरुआत भी सोमवार से हो रही है और अंत भी। ऐसे में अगर आप भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो सावन के पहले दिन किस विधि से पूजा (Sawan Somwar Puja Vidhi) करें इसके बारे में आइए जानते हैं।

हिंदू पंचाग के मुताबिक भोलेनाथ को समर्पित सावन माह (Sawan 2024) की शुरुआत इस साल 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से हो रही है और इसका समापन 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को होगा। इस साल शिव (Shiv) भक्तों को सावन में व्रत के लिए पूरे 5 सोमवार मिलेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस विधि से पूजा करने से भोले प्रसन्न होंगे।

सावन के पहले सोमवार पर इस विधि से करें पूजा भोले होंगे प्रसन्न

  • सावन के पहले सोमवार (Pahla Sawan Somwar) के दिन व्रत रखने वाला व्यक्ति सुबह जल्दी उठकर नहा-धो लें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि शिवजी की पूजा में शारीरिक और मानसिक रूप से शुद्धता बहुत महत्वपूर्ण मानी गई है।
  • फिर शिवलिंग की पूजा करें। इसके लिए या तो शिव मंदिर जाएं या घर पर ही एक शिवलिंग की स्थापना करें।
  • इसके बाद इसपर अभिषेक करें। शिवलिंग पर जल, दूध, शहद और गंगाजल का अभिषेक करें। यह प्रक्रिया पवित्रता और समर्पण का प्रतीक होती है।
  • फिर शिवलिंग के पास दीपक और धूप जलाएं। इससे वातावरण पवित्र होता है और पूजा की शक्ति बढ़ती है।
  • फिर भगवान शिव को बेलपत्र, फूल और फल अर्पित करें। बेलपत्र विशेष रूप से भगवान शिव को प्रिय होते हैं। 
  • इसके बाद रुद्राक्ष की एक माला यानी 108 बार "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें। यह मंत्र भगवान शिव की आराधना में अत्यंत प्रभावशाली होता है।
  • फिर शिव चालीसा और उसके बाद आरती करें। फिर सभी लोगों में प्रसाद बांट दें। 

यह भी पढ़ें… Sawan 2024: इस साल सावन में कितने और कब पड़ेंगे सोमवार? आप भी रखते हैं व्रत, इन नियमों का रखें ध्यान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 21 July 2024 at 15:45 IST