अपडेटेड 6 July 2025 at 17:09 IST

बार-बार पैसों की तंगी से हैं परेशान? जानिए इसके पीछे की वजह और आजमाएं ये ज्योतिषीय उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत

जानिए बार-बार पैसों की तंगी की असली वजह क्या है और अपनाएं ये ज्योतिष उपाय जो आर्थिक संकट को दूर कर सकते हैं ।

पैसों की किल्लत का समाधान चाहते हैं? | Image: Freepik

Money Problems: आर्थिक तंगी जीवन की सबसे आम और चुनौतीपूर्ण समस्याओं में से एक है। कई बार मेहनत करने के बावजूद पैसा नहीं टिकता, आय कम हो जाती है या फालतू के खर्चे बढ़ जाते हैं। इसके पीछे सिर्फ व्यावहारिक कारण नहीं, बल्कि ज्योतिषीय और ऊर्जा संतुलन से जुड़ी कई वजहें भी हो सकती हैं।

बार-बार पैसों की तंगी की संभावित वजहें हो सकती है जिसमें शामिल है, कुंडली में शुक्र या बुध ग्रह का कमजोर होना, दक्षिण दिशा में वास्तु दोष, घर में अलक्ष्मी का वास (नकारात्मक ऊर्जा) और दुर्बल धन भाव। इन समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष में कुछ खास उपाय बताए गए हैं जो न सिर्फ आर्थिक संकट को कम करते हैं, बल्कि जीवन में स्थायित्व भी लाते हैं।

शुक्रवार को करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न

शक्रवार को पीले चावल माता लक्ष्मी को अर्पित करें, घर में चौकी पर मां लक्ष्मी की फोटो रखकर पूजा करें, 11 शुक्रवार तक यह उपाय करें और गुलाब की माला और दीपक से आराधना करें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन की स्थिरता आती है और लक्ष्मी कृपा बनी रहती है।

मंदिर में ईंट रखकर मांगे मन्नत 

भगवान विष्णु और लक्ष्मी की संयुक्त पूजा शुक्रवार को करें, केसर चढ़ाएं और 21 शुक्रवार तक व्रत करें, 21वें दिन जरूरतमंदों को दान करें और मंगलवार को हनुमानजी की खास पूजा करें साथ ही मंदिर में जाकर ईंट रखकर मन्नत मांगें। धन लाभ होने पर ईंट हटा दें और ईंट के वजन के बराबर प्रसाद बांटें।

शनिवार को पीपल पर जल चढ़ाएं

शनिवार के दिन काले तिल मिले जल से पीपल पर जल चढ़ाएं, 21 शनिवार तक यह क्रिया दोहराएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन हानि रुकती है। अगर बार-बार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो ये उपाय न सिर्फ मानसिक शांति देंगे, बल्कि आपकी वित्तीय स्थिति में भी सुधार ला सकते हैं। हालांकि, साथ ही यह भी आवश्यक है कि खर्चों की योजना बनाएं, बचत करें और मेहनत से पीछे न हटें। 

(यह लेख प्राचीन ज्योतिषीय मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है। व्यक्तिगत स्थिति के अनुसार विशेषज्ञ सलाह अवश्य लें।)

यह भी पढ़ें : 23 दिन बाद अपनी जगह से हिला ब्रिटिश नेवी का F-35 जेट, अब हैंगर में शिफ्ट

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 17:09 IST