अपडेटेड 16 November 2024 at 23:49 IST
Ravivar Niyam: नहीं झेलना चाहते Surya Dev का प्रकोप, तो भूलकर भी रविवार को न करें ये 8 काम
Ravivar का दिन Surya Dev का होता है। ऐसे में इस दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है, नहीं तो इनके प्रकोप का सामना करना पड़ता है।
Surya Dev Ravivar Niyam: हिंदू धर्म में हर देवी-देवता (Devi-Devta) के हिसाब से उनका एक दिन नियुक्त किया गया है, जिस दिन उनकी विशेष तौर पर पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उस दिन के कुछ नियम (Days Rules) भी बताए गए हैं, जिनका पालन न करने पर उस दिन के देवी-देवता नाराज हो सकते हैं। इसी कड़ी में रविवार का दिन ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य देव (Surya Dev) को समर्पित किया गया है। इस दिन खासतौर पर इनकी पूजा का विधान है और साथ ही कुछ कामों को करना वर्जित है, नहीं तो सूर्य देव (Surya Dev Puja Vidhi Aur Niyam) के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, रविवार (Sunday) को जाने-अनजाने हम सभी लोग कुछ ऐसे काम करते हैं, जिन्हें इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इसमें बाल काटने (Hair Cut) से लेकर सोना (Sleep) तक शामिल हैं। ऐसे में अगर आप सूर्य देव के प्रकोप का सामना नहीं करना चाहते हैं, तो आए जानते हैं कि रविवार (Ravivar Ke Niyam) के दिन किस विधि से सूर्य की पूजा करनी चाहिए और किन कामों को करने से बचना चाहिए।
रविवार को इस विधि से करें सूर्य देव की पूजा (Ravivar Surya Puja Vidhi)
1. सूर्योदय के समय उठें और स्नान करें।
2. इसके बाद लाल वस्त्र पहनें और सूर्य देव की तस्वीर या मूर्ति के सामने बैठें।
3. फिर सूर्य देव को जल चढ़ाएं और गाय के दूध से बना पंचामृत चढ़ाएं।
4. सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें: "ॐ सूर्याय नमः", "ॐ आदित्याय नमः"।
5. सूर्य देव की आरती करें और प्रसाद वितरित करें।
6. रविवार के दिन विशेष रूप से सूर्य देव की पूजा करें।
रविवार को भूलकर भी न करें ये काम (what not do on sunday)
1. रविवार को सरसों तेल का सेवन न करें।
2. काले रंग का वस्त्र न पहनें।
3. रविवार को झाड़ू-पोछा भी करने से बचें।
4. हम सभी लोग रविवार के दिन ही बाल कटवाटे हैं, लेकिन इससे सूर्य देव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है ऐसे में इस दिन बाल न कटाएं।
5. रविवार को दिन में सोना भी वर्जित माना गया है। ऐसे में संडे को दिन में भूलकर भी न सोएं।
6. अपशुद्ध वस्तुओं का सेवन न करें।
7. खरगोश, मुर्गा आदि का मांस न खाएं।
8. शराब और धूम्रपान से बचें।
इन बातों का ध्यान रखकर आप सूर्य देव की पूजा कर सकते हैं और उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं। सूर्य देव की पूजा से आपको ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 16 November 2024 at 23:49 IST