अपडेटेड 30 December 2025 at 12:36 IST
New Year Party Skincare 2026: न्यू ईयर पार्टी रेडी के लिए घर पर इन चीजों से करें अपना स्किनकेयर, नहीं करने पड़ेंगे पैसे खर्च
New Year Party Skincare 2026: क्या आप भी न्यू ईयर पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे हैं? हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे। जो आपको घर पर करना है और इससे आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे।
New Year Party Skincare 2026: साल 2026 का जश्न दस्तक दे रहा है। नए साल की पार्टी के लिए आपने अपनी ड्रेस और सैंडल्स तो चुन लिए होंगे, लेकिन क्या आपकी त्वचा भी इस सेलिब्रेशन के लिए तैयार है? सर्दियों के इस मौसम में अक्सर त्वचा रूखी और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करने के बजाय, आप अपनी रसोई में मौजूद चीजों से ही 'इंस्टेंट ग्लो' पा सकती हैं।
आइए हम आपको इस लेख में कुछ आसान घरेलु स्किन केयर टिप्स के बारे में बताएंगे। जिससे आपको फायदे दिख सकते हैं।
कच्चे दूध से चेहरे को करें डीप क्लींजिंग
पार्टी ग्लो के लिए सबसे पहले चेहरे की गहराई से सफाई जरूरी है। एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध लें और रुई की मदद से इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 5 मिनट तक मसाज करें और फिर सादे पानी से धो लें। कच्चा दूध त्वचा की गंदगी बाहर निकालता है और उसे सोफ्ट बनाता है।
बेसन और दही का फेसपैक है असरदार
अगर आप चाहती हैं कि पार्टी में हर कोई आपकी चमक का राज पूछे, तो यह पैक सबसे बेस्ट है। आप 1 चम्मच बेसन, आधा चम्मच दही और एक चुटकी हल्दी सें। बेसन डेड स्किन सेल्स को हटाता है, जबकि दही स्किन को हाइड्रेट और ब्राइट करता है। इसे 15 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।
घर पर पपीता फेशियल
पपीते में 'पपेन' एंजाइम होता है जो टैनिंग को दूर कर चेहरे पर तुरंत निखार लाता है। पके हुए पपीते के एक टुकड़े को मैश करके चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें। यह नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है और चेहरे की थकान मिटाकर उसे फ्रेश लुक देता है। इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा।
ये भी पढ़ें - Paush Putrada Ekadashi 2025 Vrat Katha:पौष पुत्रदा एकादशी के दिन जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, पुत्र प्राप्ति का मिलेगा आशीर्वाद
कॉफी और शहद से करें स्क्रब
मेकअप चेहरे पर सही से तभी टिकता है जब स्किन स्मूथ हो। इसलिए आप 1 चम्मच कॉफी लें और उसमें शहद मिलाएं। इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट स्क्रब करें। यह न केवल ब्लैकहेड्स हटाएगा बल्कि चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाएगा।
स्किनकेयर करने के समय इन बातों का रखें ध्यान
- पार्टी से 2-3 दिन पहले से ही पानी की मात्रा बढ़ा दें। हाइड्रेटेड स्किन अंदर से चमकती है।
- कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें ताकि आंखों के नीचे काले घेरे न दिखें।
- किसी भी नुस्खे को चेहरे पर लगाने से पहले कान के पीछे छोटा सा पैच टेस्ट जरूर करें।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 12:36 IST