अपडेटेड 28 May 2024 at 08:55 IST
Mangalwar Upay: मंगलवार को जरूर करें बजरंगबली के इन मंत्रों का जाप, इन उपायों से हर कष्ट का होगा नाश
Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन कुछ उपायों के साथ-साथ आपको हनुमान जी के विशेष मंत्रों का जाप भी करना चाहिए।
Mangalwar Upay: हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन का विशेष महत्व होता है। इस दिन भगवान हनुमान की पूजा किए जाने का विधान है। माना जाता है कि हनुमान जी को प्रसन्न करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करता है तो भगवान उस पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं।
कहते हैं कि व्यक्ति के जीवन में चाहे कितने ही कष्ट क्यों न हो अगर वह सच्चे दिल से हनुमान जी के मंत्रों का जाप करता है तो प्रभु उसके सभी दुख हर लेते हैं। शायद यही वजह है कि उन्हें संकटमोटन भी कहा जाता है। वहीं, अगर हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको मंगलवार के दिन कुछ उपायों के साथ-साथ हनुमान जी के विशेष मंत्रों का जाप भी करना चाहिए।
हनुमान जी को इस तरह करें प्रसन्न (Hanumanji ko khush karne ke upay)
- कहते हैं जहां राम वहां हनुमान। यानी कि मंगलवार के दिन आपको भगवान हनुमान के नाम के साथ-साथ भगवान राम का भी नाम लेना चाहिए। इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।
- आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए 11 पीपल के पत्ते लेकर उन पर श्री राम का नाम लिखें। इससे आपको सभी तरह की आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा।
- अगर आप हमेशा नेगेटिव रहते हैं। या आपको लगता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा या किसी तरह के भूत-प्रेत आदि का साया है तो आपको रोजाना हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। इससे आपको इन समस्याओं से जल्दी छुटकारा मिलेगा।
- हनुमान जी को चमेली का तेल अति प्रिय है। ऐसे में मंगलवार के दिन भगवान हुनमान के मंदिर जाकर नियमित रूप से उन्हें चमेली का तेल जरूर अर्पित करें। इससे भगवान आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखेंगे।
मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप (Hanumanji ke mantra)
- ॐ तेजसे नम:।
- ॐ रूवीर्य समुद्भवाय नम:।
- ॐ प्रसन्नात्मने नम:।
- ॐ शूराय नम:।
- ॐ शान्ताय नम:।
- ॐ मारुतात्मजाय नमः।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 07:29 IST