अपडेटेड 26 May 2024 at 09:31 IST
Neem for Skin: पिंपल, दाग-धब्बों का सफाया कर देगा नीम, बस इस तरह करें इस्तेमाल; खूब मिलेगा फायदा
Benefits of Neem for Skin: गर्मियों में कई सारी स्किन प्रॉब्लम हमारे चेहरे पर घर बना लेती हैं, इन समस्याओं से बचने के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Benefits of Neem for Skin: गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन पर पिंपल, दाग-धब्बों, रैशेज, टैनिंग, सूजन, जलन आदि जैसी समस्याएं होने लगती हैं। जिससे राहत पाने के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम सिर्फ सेहत या बालों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी होता है।
नीम में एंटी एजिंग गुण होने के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते है जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करके स्किन को चमकदार बनाते हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप नीम की पत्तियों, पाउडर आदि के इस्तेमाल से पेस्ट तैयार कर इसे अपनी स्किन, पिंपल, दाग धब्बों पर लगाकर हर तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप नीम का इस्तेमाल किन स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किस तरह से कर सकते हैं।
स्किन के लिए नीम के फायदे (Skin ke liye Neem ke fayde)
ड्राई स्किन की छुट्टी
अगर आपकी स्किन ड्राई या खुरदरी है तो आपको नीम की पत्तियों को कूटकर स्किन पर लगाना चाहिए। इससे स्किन का टेक्सचर काफी सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगा। साथ ही आप नीम को उबालकर इसके पानी से चेहरा भी धो सकते हैं। ये स्किन प्रॉब्लम्स को दूर रखने में मदद करेगा।
Advertisement
एजिंग साइन
एजिंग साइन जैसे झुर्रियों से निजात पाने के लिए नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी एजिंग गुण और विटामिन सी स्किन को टाइट करने में मदद करते हैं और झुर्रियों को हटाकर स्किन में चमक पैदा करते हैं।
Advertisement
पिंपल और ब्लैक-व्हाइटहेड्स
स्किन पर होने वाले पिंपल और ब्लैकहेड्स-व्हाइटहेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप नीम की पत्तियों का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे स्किन पर होने वाले मुंहासे तो कम होंगे ही साथ ही चेहरे पर बेशुमार ग्लो भी आ जाएगा।
फ्लॉलेस ग्लो
चेहरे पर निखार लाने के नीम की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसके बाद इसमें विटामिन ई कैप्सूल और हल्दी मिलाकर अपने चेहरे और गले पर लगाएं। इससे चेहरा एकदम खिल जाएगा। साथ ही स्किन पर होने वाले दाग-धब्बे भी हल्के पड़ जाएंगे और स्किन ग्लो करने लगेगी।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 26 May 2024 at 09:31 IST