अपडेटेड 28 October 2025 at 21:04 IST
Mangal Ke Upay: मंगलवार को ही नहीं, रोजाना करें ये 2 उपाय, बढ़ेगा आत्मविश्वास और बनी रहेगी बजरंगबली की कृपा
Mangal Dosh Ke Upay: मंगल ग्रह का अपनी स्वयं की राशि में गोचर बेहद शुभ माना जाता है। इसके गोचर से जीवन में रुचक राजयोग बनने की संभावना है। वहीं कुछ उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएंगे।
Mangal Gochar 2025: 27 अक्टूबर 2025 को मंगल गृह अपनी स्वयं की राशि वृश्चिक में गोचर कर चुका है। ऐसे में मंगल के उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और अन्य कई लाभ लेकर आ सकते हैं। मंगल ग्रह को शक्ति, आत्मविश्वास और साहस का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर मंगल ग्रह मजबूत हो तो व्यक्ति में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है, आत्मविश्वास ऊंचा रहता है और जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है।
अक्सर लोग मंगल से जुड़े उपाय सिर्फ मंगलवार को करते हैं, लेकिन अगर कुछ छोटे-छोटे उपाय रोजाना किए जाएं, तो बजरंगबली की कृपा निरंतर बनी रहती है। ज्योतिष सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, आइये जानते हैं क्या है मंगल के उपाय जिन्हें रोजाना करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और खुशियों से भर जाएगा जीवन-
प्रतिदिन धरती को स्पर्श कर करें धन्यवाद
मंगल ग्रह का सीधा संबंध भूमि यानी धरती से माना जाता है। इसलिए सुबह उठते ही सबसे पहले धरती को प्रणाम करें और मन ही मन धन्यवाद दें। यह छोटा-सा कदम आपको न केवल सकारात्मक ऊर्जा देगा, बल्कि दिनभर आत्मविश्वास और स्थिरता भी बनाए रखेगा।
धरती को स्पर्श करते समय यह भावना रखें - “हे मां पृथ्वी, मुझे आज का दिन ऊर्जा, स्थिरता और सफलता से भर देने का आशीर्वाद दें।”
इससे मंगल ग्रह प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन में आत्मबल बढ़ता है।
रोजाना करें हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान जी को मंगल ग्रह का अधिपति माना गया है। रोजाना श्रद्धा और सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन की अशांति दूर होती है, आत्मविश्वास बढ़ता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
यह उपाय न केवल मंगल के दोष को कम करता है बल्कि जीवन में उत्साह और हिम्मत भी बढ़ाता है।
अगर संभव हो तो सुबह या शाम के समय दीपक जलाकर पाठ करें, इससे मन में शांति और साहस दोनों का अनुभव होगा।
इन दोनों आसान उपायों को अगर आप अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल कर लें, तो मंगल ग्रह की कृपा आप पर बनी रहेगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, मन शांत रहेगा और जीवन में सफलता के अवसर स्वतः बढ़ते जाएंगे।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 21:00 IST