अपडेटेड 2 May 2025 at 08:28 IST
Maa Lakshmi: शुक्रवार को इस विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा, नहीं होगी धन की कमी!
Maa Lakshmi Puja: आइए जानते हैं कि आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा किस विधि के साथ कर सकते हैं।
Maa Lakshmi Puja Vidhi: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित किया गया है। इस दिन मां की पूजा के साथ-साथ उनके नाम का व्रत भी किया जाता है। माना जाता है कि जो व्यक्ति शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का व्रत करता है उस पर मां अपनी कृपा हमेशा बनाए रखती हैं।
वहीं, अगर आप किसी तरह के संकट से जूझ रहे हैं तो आपको शुक्रवार के दिन सही पूजा विधि के साथ मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी और आपके घर में धन धान्य की कमी कभी नहीं होगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि शुक्रवार के दिन आपको मां लक्ष्मी की पूजा किस पूजा विधि के साथ करनी चाहिए।
मां लक्ष्मी की पूजा विधि (Maa Lakshmi Puja Vidhi)
- शुक्रवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि संपन्न करें।
- इसके बाद घर और पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ करें और गंगा जल या धूपबत्ती से शुद्ध करें।
- अब किसी चौकी पर लाल/पीला रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर देवी लक्ष्मी की मूर्ती या चित्र स्थापित करें।
- अब माता को कुमकुम, हल्दी, चावल, मिठाई, फल आदि अर्पित करें।
- शुद्धिकरण के लिए घी/तेल के दीये और धूपबत्ती से पूजा शुरू करें।
- लक्ष्मी पूजा करते समय "ओम श्रीं महालक्ष्म्यै नमः" मंत्र का जप करें।
- लक्ष्मी आरती गाएं या 108 नामों का जाप करें।
- देवी को मिठाई, फल और कोई भी घर का बना शुद्ध भोजन अर्पित करें।
- पूजा को मौन प्रार्थना के साथ समाप्त करें और प्रसाद को सभी लोगों के साथ वितरित करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 08:28 IST