अपडेटेड 27 August 2025 at 16:19 IST
Kalanka Chaturthi 2025: आज गणेश चतुर्थी पर चांद देखने से लग जाता है कलंक? जानें क्या हैं मान्याताएं
Kalanka Chaturthi 2025: आज से गणेश चतुर्थी दस दिवसीय उत्सव का आरंभ हो चुका है। अब ऐसे में रात्रि में चंद्रमा न देखने का विधान है। ऐसा कहा जाता है चांद देखने से झूठा आरोप लग सकता है। आइए इस लेख में इसके पीछे की पौराणिक कथा के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Kalanka Chaturthi 2025: आज पूरे देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन भगवान गणेश का प्राकट्य उत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वहीं इसी तिथि को कलंक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भूलकर भी चंद्रमा के दर्शन नहीं करना चाहिए।
वरना इससे चंद्रदोष लग सकता है और व्यक्ति के ऊपर झूठा आरोप भी लग जाता है। इसलिए इस दिन चंद्रमा न देखें। अब ऐसे में अगर आपने गलती से चंद्रमा देख लिया है तो इस दिन कुछ ऐसे विशेष उपाय भी हैं।
जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित त्रिपाठी जी से विस्तार से जानते हैं।
चतुर्थी तिथि के दिन चंद्रमा न देखने की पौराणिक कथा क्या है?
पौराणिक कथा के अनुसार, एक समय की बात है, भगवान गणेश को बहुत भूख लग रही थी और उन्होंने एक बार में बहुत सारे मोदक खा लिए थे। मोदक खाने के बाद भगवान गणेश अपनी सवारी मूषक पर बैठकर आगे निकल गए। तभी रास्ते में उनका संतुलन बिगड़ और वह जमीन पर गिर गए। यह देखकर चंद्रमा हंस पड़े और उनका मजाक उड़ाने लग गए। भगवान गणेश को यह सब बेहद अपमानजनक लगा और वह क्रोधित हो गए। फिर भगवान गणेश ने क्रोध में आकर चंद्रदेव को श्राप दे दिया कि आज से जो भी तु्म्हे इस चतुर्थी तिथि के दिन देखेगा।
उस पर झूठा कलंक लग जाएगा। इसी कारक इस दिन चंद्रमा को न देखने का महत्व है। इसलिए इस दिन को कलंक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि अगर आपने इस दिन किसी का भी मजाक उड़ाया तो इससे कलंक लग सकता है।
ये भी पढ़ें - Radha Ashtami 2025 Kab Hai: 30 या 31 अगस्त राधा अष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
गलती से चंदमा दिख जाए तो करें ये काम
ऐसी मान्यता है कि कई लोग चतुर्थी तिथि के दिन चंद्रमा को देख लेते हैं। इससे बचने के लिए शास्त्रों में कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में बताया गया है। जिसका जाप करने से लाभ हो सकता है।
आप हाथ जोड़कर ‘सिहः प्रसेनमवधीत सिंहो जाम्बवता हतः । सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः ॥’ मंत्र का जाप करें। ऐसी मान्यता है कि इससे चंद्रदोष से छुटकारा मिल सकता है।
इसके अलावा आप श्रीकृष्ण-सीमन्तक मणि कथा का पाठ कर सकते हैं।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 16:19 IST