अपडेटेड 27 August 2025 at 15:36 IST
Radha Ashtami 2025 Kab Hai: 30 या 31 अगस्त राधा अष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
Radha Ashtami 2025 Kab Hai: हिंदू धर्म में राधा अष्टमी का व्रत राधा रानी को समर्पित है। इस दिन को इनकी जयंती के रूप में मनाया जाता है। अब ऐसे में इस साल राधा अष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Radha Ashtami 2025 Kab Hai: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधा अष्टमी का व्रत विशेष रूप से रखने का विधान है। इस दिन राधा रानी की विधिवत रूप से पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन श्रीजी की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। साथ ही अगर किसी जातक के प्रेम जीवन में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है और मनचाहे वर की प्राप्ति हो सकती है।
इतना ही नहीं,अगर आपने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा है तो आपको राधाष्टमी की व्रत भी विशेष रूप से रखा जाएगा। तभी पूजा पूर्ण मानी जाती है।
अब ऐसे में इस साल राधा अष्टमी का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है। आइए इस लेख में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित त्रिपाठी जी से विस्तार से जानते हैं।
30 या 31 अगस्त कब रखा जाएगा जन्माष्टमी का व्रत?
पंचांग के हिसाब से भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 30 अगस्त को देर रात 10 बजकर 46 मिनट पर होने जा रहा है और इस तिथि का समापन 31 अगस्त को देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर होगा। इसलिए उदया तिथि के हिसाब से राधा अष्टमी का व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा।
Advertisement
राधाष्टमी व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
राधा अष्टमी का व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा और इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक है।
राधा अष्टमी के दिन विजय मुहूर्त का समय - दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 20 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 44 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 06 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात 11 बजकर 59 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 44 मिनट तक
ये भी पढ़ें - Garuda Puran: सुबह उठते ही दिन की ऐसे करें शुरुआत, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य, जीवन में होगा सब अच्छा ही अच्छा
Advertisement
राधा अष्टमी की पूजा का महत्व क्या है?
राधा अष्टमी के दिन श्रीजी की पूजा-अर्चना करने से धन के साथ-साथ सुख और समृद्धि का आगमन होता है और व्यक्ति के सौभाग्य में भी वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा अगर किसी दंपत्ति को संतान संबंधि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिन राधा रानी की पूजा करने से व्यक्ति को लाभ हो सकता है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 15:36 IST