अपडेटेड 9 April 2025 at 12:59 IST
Chaitra Purnima 2025: 12 या 13 अप्रैल, किस दिन है चैत्र पूर्णिमा? नोट करें डेट, मुहूर्त और सबकुछ
Kab Hai Chaitra Purnima 2025: आइए जानते हैं कि चैत्र पूर्णिमा का व्रत किस तारीख को रखा जाएगा।
Chaitra Purnima 2025 Date: सनातन धर्म में हर महीने पूर्णिमा तिथि के दिन पूजा और व्रत किए जाने का विधान है। इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि (Purnima 2025) के दिन पवित्र नदी में स्नान और दीपदान करने से साधक को कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
खास बात यह है कि पूर्णिमा तिथि के मौके पर चांद पूरी तरह से अपने आकार में होता है। वहीं, अप्रैल में पड़ने वाली चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2025) तिथि को लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है। कुछ लोगों का मानना है कि चैत्र पूर्णिमा 12 अप्रैल की पड़ रही है तो वहीं कुछ लोग इसे 13 अप्रैल को मनाने की बात कर रहे हैं। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं की चैत्र पूर्णिमा आखिर कब मनाई जाएगी।
चैत्र पूर्णिमा 2025 डेट (Chaitra Purnima 2025 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को देर रात 03 बजकर 21 मिनट से शुरू होगी जिसका समापन अगले दिन यानी 13 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर होगा। ऐसे में 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा। आइए जानते हैं कि इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्या होगा।
चैत्र पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त (Chaitra Purnima 2025 Shubh Muhurat)
- ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 05 बजकर 14 मिनट तक।
- विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 21 मिनट तक।
- गोधूलि मुहूर्त: शाम 06 बजकर 44 मिनट से 07 बजकर 06 मिनट तक।
- निशिता मुहूर्त: रात्रि 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक।
भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का भोग (Chaitra Purnima Bhog)
चैत्र पूर्णिमा के मौके पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ साथ उन्हें कई सारे फलों विशेषकर केले का भोग लगाएं। साथ ही माता लत्र्मी को प्रसन्न करने के लिए आप दूध से घर पर बनी स्वादिष्ट खीर का भी भोग लगा सकते हैं। इससे सभी देवी-देवता प्रसन्न होकर आपको अपना आशीर्वाद देंगे और माता की कृपा हमेशा आप और आपके परिवार पर बनी रहेगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 12:59 IST