अपडेटेड 11 December 2025 at 21:56 IST
Indresh Upadhyay Wedding: मेहंदी लगाकर जया किशोरी ने उतारी इंद्रेश महाराज की बलाएं, इस फोटो ने जीत लिया सबका दिल
Indresh Upadhyay Wedding: प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनकी मेहंदी की रस्म की एक बेहद प्यारी और भावुक फोटो सामने आई है, जिसने सभी भक्तों का दिल जीत लिया है। इस तस्वीर में जानी-मानी भजन गायिका और कथावाचिका जया किशोरी भी नजर आ रही हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Indresh Upadhyay Wedding: इन दिनों पूरे देश में मशहूर कथावाचक और भजन गायक इंद्रेश उपाध्याय जी के विवाह की धूम मची हुई है। भक्ति और आध्यात्म के रंग में रंगे इस परिवार में अब खुशियों का एक नया रंग घुल चुका है। इंद्रेश उपाध्याय जी, जिन्हें उनके भजनों और सरल व्यक्तित्व के लिए लाखों लोग पसंद करते हैं, अब वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं।
उनकी शादी से जुड़ी हर रस्म, हर फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, लेकिन एक खास तस्वीर ने भक्तों का दिल सचमुच जीत लिया है। वहीं इसी बीच जया किशोरी जी ने एक मेहंदी लगाई है और उन्होंने इंद्रेश उपाध्याय जी की नजर भी उतारी है। जो और भी बेहद खास बन गया। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
कथावाचक जया किशोरी का मेहंदी वाला फोटो हुआ वायरल
शादी की रस्में शुरू होने से पहले, एक बेहद भावुक और प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं और चेहरे पर मुस्कान ला दी। यह तस्वीर इंद्रेश उपाध्याय जी की मेहंदी की रस्म के दौरान की है। जया किशोरी ने मेहंदी लगाकर इंद्रेश जी की नजर भी उतारी और उनकी सभी बलाएं लेली। वहीं इसमें जया किशोरी एकदम सादे और सिंपल रूप में नजर आईं।
आपको बता दें, जया किशोरी जी ने अपने हाथों पर मेहंदी लगवाकर उन्होंने न सिर्फ इंद्रेश महाराज की पत्नी शिप्रा के लिए भजन गया, बल्कि उनकी नजर भी उतारती दिखीं। जहां गुलाबी सूट में वह बेहद प्यारी लगीं, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चला कि सेम अंदाज उन्होंने अपनी दोस्त की शादी में भी अपनाया था।
ये भी पढ़ें - Jwar Chila Recipe: सर्दियों में इन आसान तरीकों से बनाएं ज्वार चीला, नोट कर लें सभी सामग्री
जयपुर के ताज आमेर में हुई मेहंदी की रस्म
सादगी भरे लुक्स के लिए पहचानी जाने वाली जया ने 5 दिसंबर को जयपुर के ताज आमेर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा के मेहंदी समारोह में शिरकत की। उन्होंने मेहंदी फंक्शन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने न सिर्फ अपने हाथों पर मेहंदी लगवाई, बल्कि भजन गाकर सभी का दिल भी जीत लिया। उनके कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुए, जिनमें वह कभी अपनी मेहंदी दिखाती, कभी नजर उतारती, और कभी मधुर गीत गाती हुई नजर आईं। उनके साधारण, मगर मनमोहक स्टाइल को लोगों ने काफी पसंद किया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 21:56 IST