अपडेटेड 27 September 2024 at 21:22 IST
Indira Ekadashi Upay: बेहद खास हैं इंदिरा एकादशी, व्रत के साथ करें ये उपाय; हर समस्या का होगा समाधान
Ekadashi Remedy: पित पक्ष में पड़ने की वजह से इंदिरा एकादशी बेहद खास हो जाती है। ऐसे में इस दिन कुछ उपायों को करने से हर समस्या का समाधान हो जाता है।
Pitra paksha indira ekadashi upay: आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि यानी पितृ पक्ष में रखा जाने वाला इंदिरा एकादशी (ekadashi) का व्रत बहुत ही खास होता है। भगवान विष्णु (bhagwan vishnu) को समर्पित इस दिन दिन पूजा-पाठ और व्रत के साथ अगर कुछ उपायों को करते हैं, तो पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है और जिंदगी की कई समस्याओं का समाधान भी निकलता है। अगर आप भी जीवन में कई समस्याओं से घिरे हुए हैं, पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी (indira ekadashi upay) के दिन व्रत के साथ-साथ कुछ उपायों को कर सकते हैं।
हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि (ekadashi vrat) को रखा जाने वाला इंदिरा एकादशी का व्रत (indira ekadashi upay) इस बार 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को रखा जाएगा। वहीं व्रत का पारण अगले दिन यानी 29 सितंबर 2024 दिन रविवार को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर 8 बजकर 36 मिनट के बीच में किया जाएगा। ऐसे में इस दिन कुछ किए जाने वाले कुछ उपाय आपके जीवन की कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। तो चलिए उन उपायों (indira ekadashi upay) के बारे में जानते हैं।
इंदिरा एकादशी पर करें ये खास उपाय (indira ekadashi upay)
इस काम से देवता और पितर होते हैं खुश
अगर आप पितरों और देवताओं को खुश करना चाहते हैं, तो इंदिरा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से पितर और देवता दोनों खुश होते हैं और जीवन की कई समस्याएं खत्म हो लगती हैं।
मनोकामनापूर्ति के लिए करें ये काम
अगर आपकी कोई इच्छा है, जो अभी तक अधूरी है, तो उसे पूरा करने के लिए इंदिरा एकादशी पर विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है।
काम में सफलता पाने के लिए
अगर आपका लंबे समय से कोई काम रुका हुआ है या फिर आप हर काम में असफल रहते हैं, तो आपको इंदिरा एकादशी के दिन 'ऊं नमो भगवते वासुदेाय नम:' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने पर पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और आपके सभी काम बनने लगते हैं।
इन चीजों का करें दान
पितृ पक्ष में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी के दिन गरीब और जरूरतमंदों को दान करना बहुत ही फलदायी माना गया है। ऐसे में इस दिन आप गरीबों और जरूरतमंदों को दूध, दही, चावल आदि का दान करें। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और उनके आशीर्वाद से आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म होने लगती हैं।
इस उपाय से पितृ दोष से मिलती है मुक्ति
अगर किसी की कुंडली में पितृ दोष होता है, तो उसे अकारण ही कष्टों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इंदिरा एकादशी के दिन दक्षिण दिशा में पितरों के नाम का दीपक जलाएं। साथ ही काले कपड़े में एक मुट्ठी दाल काले तिल बांधकर घर की दक्षिण दिशा में रख दें। अगले दिन ये तिल गाय को खिला दें। इस उपाय से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 27 September 2024 at 21:22 IST