अपडेटेड 30 April 2024 at 07:13 IST

Hanumanji Bhog: हर मनोकामना अब होगी पूरी, बस हनुमान जी को लगा दें इन चीजों का भोग; चमक जाएगी किस्मत

Hanumanji Bhog: अगर आप दुख-परेशानी समेत अन्य कष्टों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को इन चीजों का भोग जरूर लगाना चाहिए।

Follow :  
×

Share


हनुमान जी को कैसे करें प्रसन्न | Image: shutterstock

Hanumanji Ke Liye Bhog: हिंदू धर्म के अनुसार सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। जैसे सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है उसी तरह से मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को भी समर्पित किया गया है। अगर आप लम्बे समय से किसी परेशानी, कलह-क्लेश या आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो आपको मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का व्रत करने के साथ-साथ उन्हें उनके प्रिय भोग भी अर्पित करने चाहिए।

जी हां, अगर आपको भगवान हनुमान की कृपा पानी है तो आप उन्हें मंगलवार के दिन पूजा के दौरान उनकी प्रिय चीजों का भोग लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप हनुमानी जी को किन चीजों का भोग लगा सकते हैं।

हनुमान जी के प्रिय भोग (Hanumanji Ke Priye Bhog)

बूंदी

मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते समय उन्हें बूंदी का भोग जरूर लगाएं।  हनुमान जी को बूंदी का भोग बेहद प्रिय है। अगर आप हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाते हैं तो इससे वह जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्त की सभी मनकामनाएं पूरी करते हैं।

लड्डू

घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को लड्डू का भोग भी लगा सकते हैं। मोतीचूर के लड्डू हनुमान जी को बेहद प्रिय हैं।

इमरती

आप हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए उन्हें इमरती का भोग भी लगा सकते हैं। इमरती के भोग से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं।

गुड़-चना

मंगलवार के दिन आप हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लगा सकते हैं। गुड़ और चने का भोग शुभ होने के साथ-साथ हनुमान जी को अति प्रिय भी है।

पान का बीड़ा

बहुत कम लोग जानते हैं कि हनुमान जी को पान का बीड़ा भी बेहद प्रिय है। मंगलवार के दिन आप उन्हें इसका भोग लगा सकते हैं। इससे आपके जीवन की हर परेशानी का नाश हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को आज मिलेगी खुशखबरी, इनका दिन रहेगा कष्टदायी, पढ़ें राशिफल
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 30 April 2024 at 07:13 IST