अपडेटेड 10 April 2025 at 20:13 IST
Hanuman Jayanti 2025: 12 या 13 अप्रैल... कब है हनुमान जयंती?
Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती का त्योहार 11 अप्रैल को या 12 अप्रैल को, कब मनाए जाएगा? यदि आप भी तिथि जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
Hanuman Jayanti 2025: बता दें कि हनुमान जी का जन्मदिन बड़े ही जोरों शोरों से मनाया जाता है। हनुमान जी के भक्तों के लिए यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता। लेकिन लोगों को नहीं पता है कि इस साल यानि 2025 में हनुमान जयंती 11 अप्रैल को मनाई जा रही है या 12 अप्रैल को। लोगों के मन में तिथि को लेकर काफी कंफ्यूजन है। यदि आप भी उनमें से एक हैं तो आज का हमारा लेख हनुमान जयंती की तिथि पर है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हनुमान जयंती का त्यौहार किस दिन मनाया जा रहा है और इस दिन का क्या महत्व है। पढ़ते हैं आगे...
कब मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव?
बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 12 अप्रैल को हो रही है। वहीं समय की बात करें तो सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर पूर्णिमा लग जाएगी। वहीं इसका समापन अगले दिन यानी 13 अप्रैल को होगा। यह 5 बजकर 51 पर खत्म होगी। यानी उदया तिथि की मानें तो इस बार हनुमान जयंती 12 अप्रैल को मनाई जा रही है।
हनुमान जयंती का महत्व
यह पर्व बेहद ही खास होता है। हनुमान जी को श्री राम का परम भक्त कहते हैं। ऐसे में राम जी की पूजा अर्चना यदि हनुमान जयंती पर की जाए तो विशेष फल प्राप्त हो सकता है। ऐसे में भक्तजन इस दिन न केवल हनुमान चालीसा पढ़ते हैं बल्कि हनुमान जी को पान भी खिलाते हैं। कहते हैं हनुमान जी को पान बेहद पसंद है। यदि हनुमान जी को पान खिलाया जाए तो इससे सभी इच्छाएं भी पूरी होती हैं। इससे अलग इस दिन राम भगवान का जाप किया जाए तो हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 20:13 IST