अपडेटेड 19 August 2025 at 17:16 IST
Guru Pushya Nakshatra: 21 अगस्त 2025 को गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करने का महामुहूर्त, किन चीजों को खरीदने से होगा लाभ ही लाभ
Guru Pushya Nakshatra:ज्योतिष शास्त्र में सभी नक्षत्रों को बेहद शुभ माना गया है। वहीं 21 अगस्त 2025 को गुरु पुष्य नक्षत्र हैं। इस दौरान कई ऐसी चीजें हैं, जिनकी खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Guru Pushya Nakshatra: हिंदू धर्म में सभी तिथियां और ज्योतिष में उनके अनुसार नक्षत्रों का विशेष विधान है। वहीं अगस्त महीने में 21 तारीख को कई शुभ योगों का निर्माण होने जा रहा है। इस दौरान मासिक शिवरात्रि और गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में गुरु पुष्य नक्षत्र सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का भी विधान है। यह नक्षत्र जीवन में सुख-समृद्धि प्रदान करती है।
आपको बता दें, इस साल का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र 21 अगस्त को देर रात 12 बजकर 27 मिनट से लेकर 22 अगस्त को देर रात 12 बजकर 08 मिनट पर समाप्त हो रहा है। इसलिए उदया तिथि के हिसाब से आप 21 अगस्त 2025 को गुरु पुष्य नक्षत्र है।
गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदें सोना-चांदी
गुरु पुष्य नक्षत्र में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने की मान्यता है। इस दिम सोना या फिर चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सोना और चांदी खरीदने से व्यक्ति पर श्रीहरि और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।
गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदें भूमि
गुरु पुष्य नक्षत्र में भूमि खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन भूमि खरीदने से धन और समृद्धि में स्थिरता बनी रहती है। इस दिन खरीदी हुई भूमि पर किए निवेश से सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।
गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदें वाहन
गुरु पुष्य नक्षत्र में वाहन खरीदने से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर हो सकते हैं। इस दिन वाहन खरीदने से लंबे लमय तक सुख और स्थायित्व की प्राप्ति होती है।
ये भी पढ़ें - Chia Seeds: सुबह-सुबह चिया सीड्स खाने के हैं कई फायदे, लेकिन किन लोगों को करना चाहिए परहेज?
गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदें पूजा की सामग्री
गुरु पुष्य नक्षत्र में पूजा की सामग्री जरूर खरीदें। ऐसी मान्यता है कि इस नक्षत्र में खरीदे हुए सामान से अक्षय फलों की प्राप्ति हो सकती है और घर में धन का आगमन होता है।
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 17:15 IST