अपडेटेड 4 January 2026 at 20:36 IST

Guru Gochar 2026: गुरु बृहस्पति के कर्क में गोचर से बनेगा हंस महापुरुष राजयोग, बदल जाएगा इन 3 राशियों का भाग्य; मिलेगी कामयाबी

Jupiter Transit In Cancer: गुरु गोचर 2026 और हंस-मालव्य महापुरुष राजयोग कुछ राशियों के लिए सौभाग्य का द्वार खोलने वाले हैं। यदि आप इन राशियों से जुड़े हैं, तो 2026 का मध्य आपके लिए नई उम्मीदें और बड़े अवसर लेकर आ सकता है।

गुरु गोचर 2026 | Image: Freepik

Jupiter Transit In Cancer 2026 Lucky Zodiac Signs: ज्योतिष की दृष्टि से साल 2026 बेहद खास रहने वाला है। इस वर्ष एक साथ कई शुभ और प्रभावशाली राजयोग बन रहे हैं, जो कुछ राशियों के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। खास बात यह है कि 2026 के मध्य में हंस महापुरुष राजयोग और मालव्य महापुरुष राजयोग एक साथ सक्रिय होंगे।

जब गुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे, तब हंस महापुरुष राजयोग बनेगा। वहीं शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में गोचर कर मालव्य महापुरुष राजयोग का निर्माण करेंगे। इन दोनों योगों के प्रभाव से कुछ राशियों को करियर, धन और भाग्य के मामलों में खास लाभ मिलने के योग हैं। तो चलिए जानते हैं वे 3 राशियां कौन-सी हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ साबित हो सकता है। शुक्र देव आपकी कुंडली के सप्तम भाव में होकर मालव्य राजयोग बनाएंगे। वैवाहिक जीवन में सुख और सामंजस्य बढ़ेगा। साझेदारी के कामों में लाभ और व्यापार में विस्तार होगा। गुरु ग्रह ग्यारहवें भाव में होकर हंस राजयोग का फल देंगे। आय में वृद्धि, मनचाही सफलता और सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा। इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या बेहतर अवसर मिल सकते हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी दोनों राजयोग शुभ संकेत दे रहे हैं। मालव्य राजयोग आपकी कुंडली के दूसरे भाव यानी धन भाव में बनेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन बचत के नए रास्ते खुलेंगे। इस दौरान परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। आपकी वाणी से लाभ और मान-सम्मान मिलेगा। हंस राजयोग छठे भाव में बनकर आपको प्रतिस्पर्धा में सफलता दिला सकता है। नौकरी में स्थिरता आएगी और विरोधी कमजोर पड़ेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह समय जीवन बदलने वाला साबित हो सकता है। हंस महापुरुष राजयोग आपकी कुंडली के लग्न भाव में बन रहा है। आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यक्तित्व में निखार आएगा। इस समय आपको जीवन को नई दिशा मिलेगी। मालव्य राजयोग नवम भाव यानी भाग्य स्थान में बनकर भाग्य का पूरा साथ देगा। उच्च शिक्षा, विदेश यात्रा और धार्मिक कार्यों में सफलता मिलेगी। करियर में बड़ी उपलब्धि और तरक्की के प्रबल योग बनेंगे।

गुरु गोचर 2026 और हंस-मालव्य महापुरुष राजयोग कुछ राशियों के लिए सौभाग्य का द्वार खोलने वाले हैं। खासतौर पर कन्या, कुंभ और कर्क राशि वालों के लिए यह समय तरक्की, धन लाभ और जीवन में स्थिरता लेकर आ सकता है। यदि आप इन राशियों से जुड़े हैं, तो 2026 का मध्य आपके लिए नई उम्मीदें और बड़े अवसर लेकर आ सकता है।

यह जरूर पढ़ें: Chandrama Gochar 2026: चंद्रमा करेंगे अपनी ही राशि में गोचर, जानें कौन सी राशियां होंगी लकी; मिलेगी तरक्की
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 20:36 IST