अपडेटेड 23 December 2025 at 21:52 IST
Fengshui Tips: क्या आप भी चप्पल पहनकर घर में घूस जाते हैं? रुक जाती है लक्ष्मी की कृपा
Fengshui Tips: फेंगशुई और भारतीय वास्तु शास्त्र, दोनों में ही घर की सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने पर जोर दिया गया है। अक्सर हम अनजाने में बाहर के जूते-चप्पल पहनकर घर के भीतर प्रवेश कर जाते हैं, जिसे फेंगशुई में एक बड़ी गलती माना गया है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Fengshui Tips:अक्सर भागदौड़ भरी जिंदगी में हम छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। इन्ही में से एक आदत है बाहर के जूते-चप्पल पहनकर सीधे घर के कमरों या किचन में दाखिल हो जाना। सुनने में यह बात बहुत सामान्य लग सकती है, लेकिन फेंगशुई और भारतीय वास्तु शास्त्र दोनों में ही इसे एक बड़ी चूक माना गया है। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है। यह न केवल आपके घर की स्वच्छता को खराब करता है, बल्कि आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता का प्रवेश द्वार भी बन सकता है।
आइए जानते हैं कि फेंगशुई के अनुसार चप्पल पहनकर घर में घुसने के क्या नुकसान हैं और इससे बचने के उपाय क्या हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
घर में चप्पल पहनकर घूसने से हो सकता है आर्थिक नुकसान
गंदगी और अव्यवस्था मां लक्ष्मी के आगमन को रोकती है। फेंगशुई के अनुसार, जूतों से आने वाली धूल घर की समृद्धि को 'प्रदूषित' कर देती है, जिससे फिजूलखर्ची बढ़ती है और संचित धन धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। साथ ही इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है। इतना ही नहीं, आपका प्रोग्रेस भी रुक जाता है।
घर में चप्पल पहनकर घूसने से हो सकता है कलह-क्लेश
घर में चप्पल पहनकर घूसने से घर की ऊर्जा पर इसका खास असर पड़ता है और इससे घर में कलह-क्लेश की स्थिति पैदा होने लग जाती है। साथ ही आपके घर में कभी भी सुख-शांति का वास नहीं होता है।
ये भी पढ़ें - Paan Leaf Health Benefits: पान का पत्ता आपकी सेहत के लिए है रामबाण, आज से ही खाना करें शुरू
घर में होता है राहु-केतु का दुष्प्रभाव
ज्योतिष और वास्तु की दृष्टि से जूतों का संबंध राहु और शनि से होता है। घर के अंदर जूते ले जाने से राहु सक्रिय हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों के बीच अचानक झगड़े, मानसिक तनाव और कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। साथ ही कभी भी जीवन में सफलता नहीं मिलती है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 23 December 2025 at 21:52 IST