अपडेटेड 25 August 2024 at 19:55 IST

शादी के सालों बाद भी नहीं हुआ बच्चा? जन्माष्टमी पर करें ये उपाय, किलकारी गूंजने में नहीं लगेगी देर!

Janmashtami Ke Upay: शादी के कई सार बीत जाने के बाद भी अगर किसी व्यक्ति को बच्चा नहीं हुआ है, तो जन्माष्टमी पर एक उपाय करने से घर में किलकारी गूंज सकती है।

जन्माष्टमी पर संतान प्राप्ति के उपाय | Image: Freepik

Santan Prapti Ke Liye Janmashtami Ke Upay: हर साल भाद्रपद यानी भादो माह की अष्टमी तिथि को बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह दिन बहुत ही खास माना जाता है, क्योंकि इसी दिन द्वापर युग में भगवान विष्णु के अठावें अवतार श्रीकृष्ण (Sri Krishna) का जन्म हुआ था। इस दिन आधी रात यानी 12 बजे बाल गोपाल (Baal Gopal) का जन्म होता है, जिसके बाद उनकी विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। वहीं शास्त्रों में इस दिन संतान प्राप्ति के लिए एक अचूक उपाय बताया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) की मानें, तो जिन लोगों की कुंडली में बुध और गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर या खराब होती है, उन्हें संतान प्राप्ति में दिक्कतें आती है। अगर किसी दम्पत्ति यानी कपल की शादी के सालों बाद भी उन्हें बच्चे की खुशी नहीं मिली है, तो ऐसे में अगर वह जन्माष्टमी पर खीरे से जुड़ा एक उपाय (Janmashtami Kheera Upay) करते हैं, तो जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंज सकती है। तो चलिए जानते हैं कि लड्डू गोपाल की तरह सुंदर, गुणी और सबके दिलों पर राज करने वाले संतान प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी पर खीरे का कौन सा उपाय करना चाहिए।

कब है जन्माष्टमी? (Kab Hai Janmashtami 2024)

हर साल भाद्रपद यानी भादो माह की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल इस तिथि का शुभारंभ 25 अगस्त 2024 दिन रविवार की रात 3 बजकर 39 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार की रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। आइए जानते हैं इस दिन संतान प्राप्ति के लिए कौन सा अचूक उपाय करें।

संतान प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी पर करें ये अचूक उपाय (Santan Prapti Ke Liye Janmashtami Ke Upay)

शास्त्रों के मुताबिक जन्माष्टमी (Janmashtami Kheera Upay) का पर्व खीरे के बिना अधूरा होता है, क्योंकि जिस तरह से बच्चे मां की कोख यानी गर्भ से जन्म लेते हैं, ठीक उसी तरह से जन्माष्टमी (Janmashtami) के दिन भगवान कृष्ण (Sri Krishna) का जन्म खीरे से कराया जाता है। वहीं अगर किसी दंमम्पत्ति की संतान प्राप्ति की कामना है, तो जन्माष्टमी के दिन खीरे (Cucumuber) से किया उपाय कारगर हो सकता है। आइए जानते हैं खीरा का उपाय कैसे करें।

ज्योतिष के मुताबिक जन्माष्टमी पर रात 12 बजे खीरे का डंठल काटकर कान्हा का जन्म कराएं और फिर अगले दिन जिस खीरे (Kheera) से बाल गोपाल (Baal Gopal) का जन्म कराया था उसे संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिला को खिला दें। ऐसी मान्यता है कि इसे प्रसाद स्वरूप खाने से महिला को संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं और सूनी गोद जल्द ही भर जाती है। ऐसे में अगर कोई दम्पत्ति संतान सुख से वंचित हैं, तो इस जन्माष्टमी (Janmashtami Upay) पर यह उपाय जरूर करें। 

यह भी पढ़ें… Janmashtami 2024: जन्माष्टमी की रात करें ये उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 25 August 2024 at 19:55 IST