अपडेटेड 26 October 2025 at 08:29 IST

Kharna Puja: छठ महापर्व का आज दूसरा दिन, खरना से 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू; जानें पूजा विधि

छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन से 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होती है। जानें खरना की पूजन विधि और महत्व।

छठ | Image: Instagram

Chhath Puja 2025: छठ महापर्व का आज दूसरा दिन खरना पूजा के साथ शुरू हो गया है। इस दिन व्रती सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करते हैं और निर्जला व्रत की शुरुआत करते हैं।

खरना पूजन विधि के लिए सुबह सूर्योदय से पहले स्नान कर आत्मिक शुद्धि का संकल्प लें। उसके बाद सूर्य देव और छठी मैया का ध्यान करते हुए दिनभर निर्जला व्रत रखें। शाम की पूजा से पहले पूजन स्थल की सफाई करें और सूर्यास्त के बाद प्रसाद तैयार करें, जिसमें गुड़ की खीर और आटे की रोटी शामिल है। साथ ही सूर्य देव और छठी मैया की विधिवत पूजा करें और भोग लगाएं।

36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत खरना 

खरना के दिन से 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत होती है। यह दिन शारीरिक और मानसिक पवित्रता प्राप्त करने का प्रतीक माना जाता है। खरना के दौरान व्रती अपने मन, विचार और कर्म को शुद्ध करने का प्रयास करते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: 5 साल बाद भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 October 2025 at 08:29 IST