अपडेटेड 22 December 2025 at 19:41 IST

Budh Gochar 2025: साल का आखिरी गोचर इन 3 राशियों की कर देगा बल्ले-बल्ले, नए साल पर खुल जाएगा भाग्य

बुध गोचर 2025 का आखिरी और बेहद खास गोचर है। कुछ राशियों के लिए यह समय तरक्की, धन लाभ और खुशियों से भरा रहेगा। अगर आप भी इन राशियों में से हैं, तो नए साल की शुरुआत आपके लिए सौभाग्य लेकर आ सकती है।

बुध गोचर 2025 के लाभ | Image: Freepik

ज्योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार और करियर का कारक माना जाता है। साल 2025 का आखिरी बुध गोचर 29 दिसंबर को होने जा रहा है। इस दिन दोपहर करीब 1 बजे बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार, बुध का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होगा। खासतौर पर तीन राशियों की किस्मत अचानक बदल सकती है और नए साल की शुरुआत खुशियों से भरी होगी। तो चलिए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा इस गोचर का सबसे ज्यादा लाभ।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध गोचर आर्थिक रूप से फायदेमंद रहेगा। इस दौरान अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे।  नौकरी के साथ साइड बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग सफल हो सकती है। इसके अलावा समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही, प्रेम जीवन में तालमेल बढ़ेगा और रिश्तों में मिठास आएगी। यह समय निवेश और बड़े फैसले लेने के लिए भी अच्छा है। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। धैर्य और संतुलन के साथ किए गए प्रयास सफलता दिलाएंगे।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह गोचर करियर और कारोबार में बड़ी उपलब्धियां लेकर आ सकता है। आय के नए स्रोत बन सकते हैं। इस दौरान खर्चों पर नियंत्रण रहेगा। आर्थिक स्थिति में साफ सुधार नजर आएगा। इसके अलावा नौकरी में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। साथ ही, परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी और अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बुध गोचर खुशखबरी लेकर आएगा। इस बीच अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। इसके अलावा करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी गिफ्ट या सरप्राइज की संभावना है। मित्रों की मदद से निवेश से जुड़े फैसले सफल होंगे। लंबे समय से चली आ रही परेशानियां खत्म होंगी और नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ होगी।

29 दिसंबर को होने वाला बुध गोचर 2025 का आखिरी और बेहद खास गोचर है। धनु, मकर और मीन राशि वालों के लिए यह समय तरक्की, धन लाभ और खुशियों से भरा रहेगा। अगर आप भी इन राशियों में से हैं, तो नए साल की शुरुआत आपके लिए सौभाग्य लेकर आ सकती है।

यह जरूर पढ़ें: Guru Margi 2026: साल 2026 में उदय होंगे गुरु बृहस्पति, इन 3 राशियों की चमकेंगे किस्मत के तारे; हो जाएंगी चांदी
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 19:41 IST